मुंबई. महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के चुनाव नजदीक आते ही सियासत गरमाने लगी है. इसी बीच All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता Waris Pathan का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी राजनीतिक दल AIMIM के साथ नहीं आता है तो उनकी पार्टी पूरी ताकत के साथ अकेले ही चुनाव मैदान में उतरकर चुनाव लड़ेगी.
महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के चुनाव नजदीक आते ही सियासत गरमाने लगी है. इसी बीच All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता Waris Pathan का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी राजनीतिक दल AIMIM के साथ नहीं आता है तो उनकी पार्टी पूरी ताकत के साथ अकेले ही चुनाव मैदान में उतरकर चुनाव लड़ेगी.
बीएमसी चुनाव को लेकर AIMIM
BMC चुनावों पर बात करते हुए वारिस पठान ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरह से तैयार है. अगर कोई साथ नहीं आया तो AIMIM पूरे महाराष्ट्र में अपने उम्मीदवारों को उतारेगी और कई जगह जीत भी दर्ज करेगी. उन्होंने बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष Ameet Satam के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें यह कहा गया था कि मुंबई का मेयर किसी खान को नहीं बनने दिया जाएगा. इसी बात का जवाब देते हिए पठान ने सवाल उठाया कि पठान, शेख या सैयद मुंबई का मेयर क्यों नहीं बन सकता? उन्होंने विकास, किसानों की आत्महत्या और बढ़ती महंगाई जैसे मुद्दों पर भी सरकार से जवाब मांगा.
चुनाव की तारीखें घोषित
राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को बड़े नगर निगमों के चुनावों का ऐलान कर दिया है. मुंबई, ठाणे, नागपुर, नासिक, वसई-विरार जैसे शहरों में 15 जनवरी को मतदान होने वाला है, जिसके नतीजों 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे.
क्या बोले मुख्यमंत्री फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis ने चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी नगर निगम को लंबे समय तक प्रशासकों के भरोसे चलाना ठीक नहीं है. उन्हें भरोसा है कि जनता उनके द्वारा किए गए विकास के कामों को देखकर फिर से अपना समर्थन देगी.
बता दें, सीट बंटवारे को लेकर फडणवीस का कहना है कि महायुति गठबंधन राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मिलकर चुनाव लड़ेगा. हालांकि पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में Ajit Pawar के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ अलग-अलग चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है. उन्होंने इसे दोस्ताना मुकाबला बताया. मुख्यमंत्री ने यह भी साफ किया कि आने वाले नगर निगम चुनावों में शिवसेना ज्यादातर जगहों पर महायुति गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी.
साभार : जी न्यूज
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


