सोमवार, मार्च 31 2025 | 02:37:55 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / कंगना की फिल्म इमरजेंसी को मिली अजय देवगन की आजाद से अच्छी ओपनिंग

कंगना की फिल्म इमरजेंसी को मिली अजय देवगन की आजाद से अच्छी ओपनिंग

Follow us on:

मुंबई. कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ लंबे समय तक विवादों में रहने के बाद सिनेमाघरों में रिलीज तो हो गई, लेकिन ओपनिंग डे पर यह फिल्‍म बेदम साबित हुई है। फिल्‍म शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में आई। हालांकि, पंजाब के सिनेमाघरों में SGPC के विरोध के कारण इसकी स्‍क्रीनिंग नहीं हुई। इस फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर 2.50 करोड़ रुपये से भी कम का बिजनस किया है। हां, यह बीते 5 साल में कंगना की सबसे बड़ी ओपनिंग जरूर है। दूसरी ओर, ‘इमरजेंसी’ के साथ ही रिलीज हुई राशा थडानी, अमन देवगन और अजय देवगन की ‘आजाद’ भी पहले दिन जादू चला नहीं पाई है। इस फिल्‍म की कमाई 2 करोड़ से भी कम रही है।

‘इमरजेंसी’ को कंगना रनौत ने डायरेक्‍ट भी किया है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के ऊपर बनी है। फिल्‍म का बजट 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्‍म की समीक्षकों ने तारीफ की है और कंगना की एक्‍ट‍िंग को बेहतरीन बताया है। लेकिन शुक्रवार को नेशनल सिनेमा लवर्स डे (99 रुपये में टिकट)के बावजूद फिल्‍म के सुबह और दोपहर के शोज में 10-13% सीटों पर ही दर्शक नजर आए। शाम और रात के शोज में यह संख्‍या बढ़कर 36% तक पहुंची।

‘इमरजेंसी’ मूवी बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इमरजेंसी’ ने ओपनिंग डे पर देश में 2.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। फिल्म की यह कमाई यकीनन बेहद कम है। लेकिन फिर भी महामारी के बाद कंगना को बीते 5 साल में यह सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है। कंगना की पिछली फिल्म ‘तेजस’ ने 2023 में ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे।

बीते पांच साल में कंगना को सबसे बड़ी ओपिनंग

कंगना रनौत का फिल्‍मी करियर साल 2015 के बाद से ही एक अदद हिट के लिए तरस रहा है। तब से अब तक उनकी 10 फिल्‍में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं, जिसमें से ‘मण‍िकर्ण‍िका’ औसत साबित हुई और बाकी की 9 फ्लॉप रही हैं। ‘तेजस’ से पहले 2022 में रिलीज उनकी ‘धाकड़’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.20 करोड़ रुपये कमाए थे। उससे पहले तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता पर बनी बायोपिक ‘थलाइवी’ ने 2021 में ओपनिंग डे पर 1.46 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। साल 2020 में रिलीज हुई ‘पंगा’ ने पहले दिन 2.70 करोड़ रुपये कमाए थे।

‘आजाद’ मूवी कलेक्‍शन डे 1

दूसरी ओर, अमन देवगन और राशा थडानी की डेब्‍यू फिल्‍म ‘आजाद’ भी पहले दिन दर्शकों को रिझाने में नाकाम रही है। इसने बॉक्‍स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 1.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। अभ‍िषेक कपूर के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म के शोज में भी शुक्रवार को औसतन 15% सीटों पर ही दर्शक नजर आए हैं।

अब वीकेंड भरोसे ‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’

‘आजाद’ और ‘इमरजेंसी’ इन दोनों ही फिल्‍मों का भविष्‍य पूरी तरह से वर्ड ऑफ माउथ पर टिका है। आगे अगर दर्शकों को फिल्‍म से तारीफ मिलती है, तो इनकी किस्‍मत चमकेगी। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो 2025 के पहले महीने में बॉलीवुड को ‘फतेह’ के बाद दो और झटके लगेंगे। शुक्रवार को नेशनल सिनेमा लवर्स डे था, ऐसे में दोनों फिल्‍मों के पास कमाई और दर्शकों को रिझाने का अच्‍छा मौका था। पर यहां दोनों को असफलता मिली है। अब आगे वीकेंड का सहारा है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हवाला के पैसे से खरीदा था स्मगलिंग के लिए सोना : रान्या राव

मुंबई. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रान्या राव पर सोना तस्करी मामले में गंभीर …

News Hub