शुक्रवार, दिसंबर 12 2025 | 04:03:47 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / आलोचना के बाद भगवान विष्णु के अपमान पर सीजेआई जस्टिस बीआर गवई ने दी सफाई

आलोचना के बाद भगवान विष्णु के अपमान पर सीजेआई जस्टिस बीआर गवई ने दी सफाई

Follow us on:

नई दिल्ली. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई ने भगवान विष्णु को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में सफाई पेश की है। चीफ जस्टिस ने कहा मैं हर धर्म का सम्मान करता हूं। दरअसल मंगलवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो स्मारक समूह के अंतर्गत आने वाले जावरी मंदिर में भगवान विष्णु की 7 फुट ऊंची सिर कटी मूर्ति की पुनर्स्थापना की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया था।

याचिका पर सुनवाई से इंकार करते हुए CJI जस्टिस बी आर गवई ने कहा था कि ”अब आप भगवान से ही प्रार्थना कीजिए। उन्होने याचिकाकर्ता से कहा कि आप कहते हैं कि आप भगवान विष्णु के परम भक्त हैं तो अब वही आपकी सहायता कर सकते हैं’। जस्टिस बीआर गवई ने ये भी कहा था कि यह विषय ASI के अधिकार क्षेत्र का है, इसमें कोर्ट अपनी ओर से कोई आदेश नहीं दे सकता है।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी CJI के समर्थन में कहा कि मैं चीफ जस्टिस को 10 साल से जानता हूं, लेकिन जिस तरह CJI को निशाना बनाया है रहा है, वो गंभीर मामला है। तुषार मेहता ने यह भी कहा चीफ जस्टिस हर धर्म से जुड़े स्थान पर जाते हैं। इस दौरान वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि सोशल मीडिया एक बेलगाम घोड़ा हो चुका है जिसका खामियाजा हम हर रोज भुगतते हैं। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि नेपाल में जो कुछ हुआ उसके पीछे सोशल मीडिया एक वजह है।

SHABD, September 18, 2025

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ‘वीर सावरकर अवॉर्ड’ लेने से इनकार कर दिया

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता शशि थरूर को ‘वीर सावरकर’ पुरस्कार लेने से इंकार कर दिया है. …