नई दिल्ली. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अबू धाबी में निवेश प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक शेख हामिद बिन जायद अल नाहयान के साथ भारत-यूएई हाई लेवल टास्क फोर्स ऑन इनवेस्टमेंट की बैठक की सह-अध्यक्षता की।
पीयूष गोयल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बैठक की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान भारत-यूएई व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) पर विस्तृत बातचीत हुई। CEPA की सफलता से भारत-यूएई के व्यापार में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। डबल टैक्सेशन संधि और दोनों देशों के सेंट्रल बैंक से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई। भारत-यूएई की विकास को गति देने के लिए, विशेष रूप से समुद्री और अंतरिक्ष क्षेत्रों में, निवेश और सहयोग के नए क्षेत्रों पर भी चर्चा हुई।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक प्रेस वार्ता में भारत-यूएई व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) का जिक्र करते हुए कहा कि CEPA के तहत सिर्फ़ तीन सालों में ही दोनों देशों के बीच 100 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ। अब दोनों देशों ने नॉन ऑयल और नॉन एसेंशियल मेटल के व्यापार को 100 अरब डॉलर तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा है ।
SHABD, September 18, 2025
Matribhumisamachar


