गुरुवार, दिसंबर 25 2025 | 08:51:04 AM
Breaking News
Home / व्यापार / रिलायंस जियो का लाभ दूसरी तिमाही में 12.8 प्रतिशत बढ़कर 7,379 करोड़ रुपये हो गया

रिलायंस जियो का लाभ दूसरी तिमाही में 12.8 प्रतिशत बढ़कर 7,379 करोड़ रुपये हो गया

Follow us on:

मुंबई. रिलायंस Jio प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में जबरदस्त नतीजे दिए हैं. कंपनी की आय 15 फीसदी बढ़कर 36,332 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 31,709 करोड़ रुपये थी. जियो का नेट प्रॉफिट 13 फीसदी बढ़कर 7,379 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जियो के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि उसका बढ़ता सब्सक्राइबर बेस रहा. 5G सर्विस की तेजी से बढ़ती मांग के कारण कंपनी ने 50 करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोड़ लिया है, जिससे डेटा उपयोग और राजस्व दोनों में उछाल आया है.

ARPU में उछाल और मजबूत वित्तीय स्थिति

कंपनी का औसत प्रति यूजर राजस्व (ARPU) भी 8.4% की बढ़ोतरी के साथ 211.4 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल 195.1 रुपये था. इसके साथ ही, जियो का EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation and Amortization) 17.7 फीसदी बढ़कर 18,757 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान मार्जिन में भी 140 बेसिस पॉइंट्स का सुधार देखने को मिला, जो कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है.

अकाश अंबानी बोले– ‘भारत से दुनिया तक ले जाएंगे जियो टेक्नोलॉजी’

जियो इंफोकॉम के चेयरमैन अकाश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने भारत में डिजिटल क्रांति को नई दिशा दी है. उन्होंने बताया कि जियो ने स्वदेशी तकनीक के जरिए भारत में अपनी पहचान बनाई है और अब इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की तैयारी है. वर्तमान में जियो के 5G सब्सक्राइबर 23.4 करोड़ हैं, जबकि जियोफाइबर और एयरफाइबर के माध्यम से 2.27 करोड़ घर जुड़े हैं. हर महीने एक मिलियन से अधिक नए घरों को जोड़ा जा रहा है, जिससे जियो घरेलू इंटरनेट बाजार में भी अग्रणी बन गया है.

जियो का यह प्रदर्शन मजबूत

जियो का यह प्रदर्शन भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए एक मजबूत संकेत है. तेज इंटरनेट, बढ़ती कनेक्टिविटी और स्वदेशी टेक्नोलॉजी के साथ जियो न केवल भारतीय बाजार बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान मजबूत कर रहा है.
साभार : न्यूज18

 

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://books.google.co.in/books?id=8-6KEQAAQBAJ

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हाइपरसर्विस के विस्तार के साथ ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किए हाइपरसर्विस सेंटर्स; एक ही दिन में सर्विस की गारंटी

दिल्ली, दिसंबर 2025: ओला ने अपनी हाइपरसर्विस पहल को आगे बढ़ाते हुए, डेडिकेटेड हाइपरसर्विस सेंटर्स की …