मंगलवार, दिसंबर 23 2025 | 02:13:26 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, महागठबंधन में दोस्ताना मुकाबला तय

मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, महागठबंधन में दोस्ताना मुकाबला तय

Follow us on:

पटना. महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुकेश सहनी के छोटे भाई संतोष सहनी को गौरा बौराम से टिकट दिया गया है। वहीं, दरभंगा शहर से उमेश सहनी पार्टी उम्मीदवार बनाए गए हैं।

मुकेश सहनी ने बताया कि गौड़ बौराम विधानसभा क्षेत्र में विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मेरे छोटे भाई संतोष सहनी ने महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। यह क्षण पार्टी के संघर्ष, प्रतिबद्धता और जनसेवा के संकल्प का प्रतीक है। वहीं, विकासशील इंसान पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता उमेश सहनी ने भी महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है।

विधानसभा सीट उम्मीदवार का नाम
गौड़ बौराम संतोष सहनी
दरभंगा शहर उमेश सहनी
आलमनगर नवीन निषाद
औराई भोगेंद्र सहनी
बरुराज राकेश राय
कुशेश्वर स्थान गणेश भारती सदा (SC)

कुछ सीटों पर हो सकता है दोस्ताना मुकाबला

वहीं, बिहार के बेगूसराय जिले की बछवाड़ा विधानसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के दो सहयोगियों के बीच ‘मैत्रीपूर्ण मुकाबला’ देखने को मिल सकता है, क्योंकि कांग्रेस ने अपने युवा नेता प्रकाश गरीब दास को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पूर्व विधायक अवधेश राय ने भी इसी सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेतृत्व अपने गठबंधन सहयोगियों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वाम दलों के साथ बातचीत कर रहा है और संभावना है कि भाकपा प्रत्याशी राय अंततः नाम वापस ले सकते हैं।

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार देर रात बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी करते हुए 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। इसमें पार्टी के मौजूदा विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम (कुटुंबा) तथा कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान (कदवा) को फिर से टिकट दिया गया है। पार्टी ने यह सूची ‘महागठबंधन’ के अन्य घटकों, जिनमें राजद शामिल है, के साथ सीट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही जारी कर दी।

साभार : इंडिया टीवी  

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://books.google.co.in/books?id=8-6KEQAAQBAJ

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

नीतीश कुमार ने सीआईएसएफ की तर्ज पर बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल बनाने का लिया निर्णय

पटना. बिहार में औद्योगिक माहौल बनाने के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला किया. उद्योगपतियों को …