मंगलवार, जनवरी 27 2026 | 06:33:14 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को वापस लेने से मना करने वाले देशों पर वीज़ा प्रतिबंध लगा दिया

ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को वापस लेने से मना करने वाले देशों पर वीज़ा प्रतिबंध लगा दिया

Follow us on:

लंदन. ब्रिटेन की अपनी वीजा नीतियों को लेकर कड़ा रुख दिखाया है। नीति में बड़ा बदलाव करते हुए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और गृह मंत्री शबाना महमूद ने संसद में नए, कड़े नियम पेश किए हैं। संसद में नियमों को पेश करने के बाद शबाना महमूद ने कहा है कि जब तक देश अपने अपराधियों और अवैध प्रवासियों की वापसी स्वीकार नहीं करते, उन पर ट्रंप शैली के वीजा प्रतिबंध लगाए जाएंगे। उन्होंने अवैध आव्रजन से निपटने के लिए और व्यापक सुधारों का भी ऐलान किया है।

प्रतिबंध का सामना करने वाले ये हैं पहले देश

ब्रिटेन की ओर से इस तरह के प्रतिबंध का सामना करने वाले पहले देश अंगोला, नामीबिया और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य हैं, जिनके नागरिकों को तब तक ब्रिटिश वीजा नहीं दिया जाएगा जब तक कि उनकी सरकारें निष्कासन पर सहयोग में तेजी से सुधार नहीं करती हैं। गृह मंत्रालय ने कहा, “इन देशों को उनके अस्वीकार्य रूप से कम सहयोग और बाधा उत्पन्न करने वाली वापसी प्रक्रियाओं के लिए दंड का सामना करना पड़ रहा है। इन देशों के हजारों अवैध प्रवासी और अपराधी वर्तमान में ब्रिटेन में हैं।”

मानवाधिकार कानूनों में होगा बदलाव

असहयोग में दूतावासों की ओर से निष्कासन संबंधी कागजी कार्रवाई समय पर ना करना और व्यक्तियों से अपने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाना शामिल है। टाइम्स (यूके) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत उन कई अन्य देशों में से एक माना जाता है जो अवैध प्रवासियों को वापस लेने के प्रति सबसे अधिक प्रतिरोधी हैं और आने वाले वर्ष में इस सूची में शामिल हो सकते हैं। निर्वासन को बढ़ाने और प्रवासियों को “व्यवस्था के साथ खिलवाड़” करने से रोकने के लिए मानवाधिकार कानूनों में भी बदलाव किया जाएगा।

तो छोड़ना होगा देश

ब्रिटेन की सरकार अनुच्छेद 8 (परिवार और निजी जीवन का अधिकार) की अदालतों द्वारा व्याख्या करने के तरीके में सुधार के लिए कानून बनाएगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि पारिवारिक संबंध का अर्थ निकट परिवार, जैसे माता-पिता या बच्चे, से है – जिससे लोगों को ब्रिटेन में रहने के लिए संदिग्ध संबंधों का उपयोग करने से रोका जा सके। प्रवासियों को एक ही अपील में सभी कानूनी आधारों पर बहस करने की अनुमति होगी और अगर वो हार जाते हैं, तो उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर किया जाएगा।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एयर फ्रांस (Air France) विमान और इजराइल का झंडा।

क्या मिडिल ईस्ट में शुरू होने वाला है महायुद्ध? एयर फ्रांस और KLM की उड़ानें रद्द, भारत पर मंडराया आर्थिक संकट

पेरिस. मिडिल ईस्ट (पश्चिम एशिया) एक बार फिर बारूद के ढेर पर खड़ा नजर आ …