बुधवार, दिसंबर 31 2025 | 02:16:41 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई5 ने चीनी जासूसों को लेकर जारी किया अलर्ट

ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई5 ने चीनी जासूसों को लेकर जारी किया अलर्ट

Follow us on:

लंदन. क्या चीनी जासूस ब्रिटेन में कुछ ‘खेल’करने की फिराक में जाल बिछाने की कोशिश कर रहे हैं? यह सवाल इसलिए क्योंकि ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई5 ने मंगलवार को ब्रिटेन के सांसदों को आगाह किया कि चीनी जासूस नियोक्ताओं के माध्यम से उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। इस संबंध में अलर्ट जारी किया गया है।

एमआई5 ने एक नया अलर्ट जारी किया

हाउस ऑफ कॉमन्स(ब्रिटिश संसद का निचला सदन) के अध्यक्ष लिंडसे हॉयल ने सांसदों को लिखे पत्र में कहा कि एमआई5 ने एक नया अलर्ट जारी किया है कि चीनी नागरिक चीन के राज्य सुरक्षा मंत्रालय के इशारे पर “उनसे (ब्रिटिश सांसदों से) संपर्क करने के लिए बड़े पैमाने पर लिंक्डइन प्रोफाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “चीनी मंत्रालय का उद्देश्य जानकारी एकत्र करना और पेशेवर नेटवर्किंग साइट, भर्ती एजेंट तथा अपनी तरफ से काम करने वाले सलाहकारों का इस्तेमाल कर दीर्घकालिक संबंधों के लिए आधार तैयार करना है।”

दो महिलाओं का लिया नाम

हॉयल ने कहा कि एमआई5 ने अलर्ट जारी किया है, क्योंकि गतिविधि “लक्षित और व्यापक” थी। उन्होंने बताया कि अलर्ट में दो महिलाओं-अमांडा किउ और शिर्ली शेन का नाम लिया गया है तथा कहा गया है कि इसी तरह की अन्य लोगों की ‘प्रोफाइल’ जासूसी के लिए मुखौटा के रूप में इस्तेमाल की जा रही है।

पहले भी कर चुके हैं ऐसी हरकत

ऐसा नहीं है कि चीनी जासूस पहली बार ऐसी हरकत कर रहे हैं। इससे पहले भी वे ऐसे प्रयास करते रहे हैं। इससे पहले एक चीनी जासूस पर आरोप लगा था कि उसने हज़ारों ब्रिटिश अधिकारियों से कॉन्टैक्ट करने और उन्हें देश की सीक्रेट बातें बताने के लिए LinkedIn का इस्तेमाल किया। यह जासूस बीजिंग की मिनिस्ट्री ऑफ़ स्टेट सिक्योरिटी के लिए काम करता था और उसने कई झूठे नामों का इस्तेमाल किया। MI5 ने पहले चेतावनी दी थी कि जासूस उन लोगों को टारगेट करने के लिए LinkedIn का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनके पास कॉन्फिडेंशियल जानकारी का एक्सेस है।

कथित जासूस के बारे में कहा जाता है कि उसने पांच सालों में कई नामों का इस्तेमाल किया। सबसे प्रमुख नाम रॉबिन झांग का था। यह दावा किया जाता है कि उस दौरान उन्होंने ब्रिटिश और अन्य अधिकारियों को व्यापार के अवसर प्रदान किये, तथा उनसे संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया। ऐसा भी कहा जाता है कि उन्होंने एक भर्ती सलाहकार को पैसे भी देने की पेशकश की थी।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ईरान में बढ़ता जन आक्रोश: ‘मुल्लाओं को देश छोड़ना होगा’ के नारों से गूँजी तेहरान की सड़कें

तेहरान. ईरान में इस्लामिक शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों ने एक बार फिर उग्र रूप ले …