शनिवार, मार्च 29 2025 | 03:22:24 PM
Breaking News
Home / व्यापार / तकनीकी खराबी के कारण बांग्‍लादेशी फ्लाइट की अचानक भारत में हुई लैंडिंग

तकनीकी खराबी के कारण बांग्‍लादेशी फ्लाइट की अचानक भारत में हुई लैंडिंग

Follow us on:

नई दिल्ली. बांग्‍लादेश में विद्रोह के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिल्‍ली में पनाह ले रखी है. वहीं, बांग्‍लादेश में नई सरकार के गठन के बाद लगातार शेख हसीना को वापस सौंपने की मांग की जा रही है. लंबे समय से जारी इस कवायद के बीच नागपुर एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. दरअसल, इस हड़कंप की वजह थी बांग्‍लादेश से आया एक एयरक्राफ्ट और उसकी नागपुर एयरपोर्ट पर फोर्स इमरजेंसी लैंडिंग. यह मामला बुधवार देर रात्रि का है. बिमान बांग्‍लादेश एयरलाइंस के इस एयरक्राफ्ट ने बतौर पैसेंजर फ्लाइट ढाका एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. इस फ्लाइट को करीब साढ़े पांच घंटे का सफर तय कर दुबई में लैंड होना था.

बुधवार देर रात बांग्‍लादेशी फ्लाइट के कैप्‍टन ने नागपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम (एटीसी) से संपर्क किया और प्‍लेन में तकनीकी खराबी की बात कह इमरजेंसी लैंडिंग की मदद मांगी. चूंकि यह प्‍लेन बांग्‍लादेश से आ रहा था, लिहाजा एटीसी ने तत्‍काल इसकी जानकारी एयरपोर्ट ऑपरेशन और सिक्‍योरिटी से जुड़ी तमाम एजेंसियों को दी गई. एयरपोर्ट पर तमाम एहतियाती तैयारी पूरी करने के बाद इस बांग्‍लादेशी प्‍लेन को नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने की इजाजत दे दी गई. प्‍लेन के लैंड होते ही उसे आइसोलेटेड एरिया में ले जाया गया. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच फ्लाइट में मौजूद पैसेंजर्स और क्रू को डिबोर्ड कराया गया. उनकी सुरक्षा जांच सुनिश्चित करने के बाद पैसेंजर्स को टर्मिनल में भेजा गया.

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, इस दुबई बाउंड इस बांग्‍लादेशी फ्लाइट में कुल 396 पैसेंजर और 12 क्रू मेंबर है. जल्‍द ही एयरलाइंस का दूसरा प्‍लेन नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड होगा, जिसके बाद, इन पैसेंजर को आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया जाएगा.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जिस विमान में बैठे थे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, उसकी हुई इमरजेंसी लैंडिंग

शिमला. हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के डिप्टी सीएम …