नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट का ‘पावरहाउस’ भारत बांग्लादेश को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज किया है। टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत मिली। मैच में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पावरप्ले में ही टीम के 5 विकेट गिर गए थे लेकिन फिर तौदीह हृदय ने शतक लगा दिया। उन्होंने छठे विकेट के लिए जाकेर अली के साथ 153 रनों की साझेदारी बनाई। अंत में टीम 228 रनों तक पहुंचने में सफल रही। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। शुभमन गिल ने भारत के लिए शतक लगाया।
भारत बनाम बांग्लादेश: भारत 6 विकेट से जीता
भारत बनाम बांग्लादेश: विजयी शुरुआत!
भारत प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन:
तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
साभार : नवभारत टाइम्स
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं