रविवार, दिसंबर 07 2025 | 12:33:06 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / सीआईके ने जैश ए मोहम्मद के स्लीपर सेल से जुड़े 10 ठिकानों पर मारे छापे

सीआईके ने जैश ए मोहम्मद के स्लीपर सेल से जुड़े 10 ठिकानों पर मारे छापे

Follow us on:

जम्मू. जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जम्मू कश्मीर पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) यूनिट ने जैश ए मोहम्मद के स्लीपर सेल और आतंकी भर्ती नेटवर्क पर करारा प्रहार करते हुए कश्मीर के चार जिलों में 10 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. यह कार्रवाई ऑपरेशन क्लीन अप का हिस्सा है. जिसका मकसद सीमापार से चल रहे आतंक के तंत्र को जड़ से खत्म करना है.

10 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

असल में सीआईके ने पुलवामा, गंदेरबल, श्रीनगर और बडगाम जिलों में छापे मारे. सबसे ज़्यादा 6 ठिकानों पर गंदेरबल में कार्रवाई हुई है. जबकि पुलवामा और श्रीनगर में 1-1 और बडगाम में 2 ठिकानों को खंगाला गया. ये छापे CIK थाना श्रीनगर में दर्ज FIR 07/2023 के तहत हुए, जिसमें UAPA की धारा 13, 38, 39 और IPC की धारा 120बी व 506 के तहत मुकदमा दर्ज है.

इस कार्रवाई का केंद्रबिंदु वो आतंकी स्लीपर सेल हैं. ये सामान्य नागरिकों की तरह समाज में घुले मिले रहते हैं लेकिन इनके इरादे खतरनाक होते हैं. ये ही लोग ग्रेनेड हमले लक्षित हत्याएं और आतंक से जुड़ा साहित्य फैलाने जैसे काम करते हैं. इनका संचालन पाकिस्तान में बैठे आतंक के आका करते हैं और हाइब्रिड आतंकवाद के मॉडल का इस्तेमाल किया जाता है.

CIK की कार्रवाई केवल स्थानीय आतंकियों तक सीमित नहीं है. मई 2025 में भी इसी यूनिट ने शोपियां, कुपवाड़ा और श्रीनगर सहित कई इलाकों में छापेमारी की थी. इसमें ऐसे संदिग्ध पकड़े गए थे जो एन्क्रिप्टेड ऐप्स के ज़रिए सीमा पार से निर्देश लेते थे और संवेदनशील जानकारी साझा करते थे.

बिलों में घुसकर मार रहे

यह ताज़ा कार्रवाई इस बात का संकेत है कि सुरक्षा बल आतंकवादियों को उनकी बिलों में घुसकर मार रहे हैं. जैश जैसे आतंकी संगठनों की कश्मीर में दोबारा पैर जमाने की कोशिशों को CIK लगातार कुचल रहा है. भारत का क्लियर मैसेज है. आतंक का हर नापाक चेहरा चाहे जितना छिपे उसे बख्शा नहीं जाएगा.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिल्ली ब्लास्ट केस में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में मौलवी इरफान अहमद वागे के घर सहित 10 ठिकानों पर मारे छापे

जम्मू. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने सोमवार को दिल्ली विस्फोट मामले में …