सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 01:28:10 PM
Breaking News
Home / खेल / निकहत जरीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत को दिलाया सातवाँ स्वर्ण पदक

निकहत जरीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत को दिलाया सातवाँ स्वर्ण पदक

Follow us on:

नई दिल्ली. ग्रेटर नोएडा में खेले जा रहे वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में भारतीय मुक्केबाजों का पूरी तरह से दबदबा रहा है. 16 नवंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारत के 20 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 10 महिला और 10 पुरुष मुक्केबाज थे. उन 20 भारतीय मुक्केबाजों में से 15 मुक्केबाज फाइनल में पहुंचे, जिसमें से 5 ने गोल्ड मेडल जीत लिए हैं. ये पांचों गोल्ड मेडल भारत को महिला वर्ग में मिले हैं, जिसमें दो बार की वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन और प्रीति पवार जैसी स्टार शामिल हैं.

मीनाक्षी ने खोला खाता, अरुणधति ने लगाई हैट्रिक

भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल ऑटो ड्राइवर की बेटी मीनाक्षी हुड्डा ने जीता. उन्होंने 48 किलो कैटेगरी में उजबेकिस्तान की बॉक्सर को धूल चटाकर गोल्ड जीता. मीनाक्षी के बाद प्रीति पवार के पंच से भारत को गोल्ड मेडल मिला, जिन्होंने 54 किलो कैटेगरी में इटली की बॉक्सर को शिकस्त दी. वहीं 70 किलोग्राम भार वर्ग वर्ल्ड में गोल्ड पर मुक्का मारकर अरुंधति रेड्डी ने भारत की ओर से गोल्ड मेडल मेडल की हैट्रिक पूरी की.

निकहत-नूपुर ने भी जड़े गोल्डन पंच

भारत की झोली में चौथा गोल्ड मेडल आया 80 किलोग्राम कैटेगरी में, जहां नुपुर श्योरन ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता. फाइनल में नुपुर ने उजबेकिस्तान की ओल्टिनॉय को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हरा दिया और गोल्ड मेडल भारत के नाम किया.इसके बाद नजरें थीं 2 बार वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन पर. कंधे की चोट की वजह से एक साल बाहर रहने के बाद सितंबर में विश्व चैम्पियनशिप के जरिये वापसी करने वाली निकहत ने 51 किलो वर्ग में कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में उजबेकिस्तान की जानीवा गुलसेवर को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी . फाइनल में उनका सामना चीनी ताइपै की गुओ यि शुआन से था और निकहत ने ये मुकाबला जीतते हुए भारत के नाम 5वां गोल्ड मेडल हो गया.

15 बॉक्सरों में ये उतरेंगे रिंग में

निकहत जरीन के अलावा जो भारतीय बॉक्सर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप फाइनल्स का फाइनल खेलते दिखेंगे उनमें जैसमीन लंबोरिया, जादुमणि सिंह एम, पवन बर्तवाल, सचिन सिवाच, हितेश गुलिया, अंकुश फंगल, परवीन और नूपुर का नाम शामिल है.

57 किलो की विश्व चैम्पियन जैसमीन ने पूर्व एशियाई युवा चैम्पियन कजाखस्तान की उलजहां सारसेंबेक को 5-0 से हराया था. इससे पहले जदुमणि ने आस्ट्रेलिया के उमर इजाज को पुरूषों के 50 किलो सेमीफाइनल में हराया था.

उम्मीद यही है कि वर्ल्ड बॉक्सिंग के फाइनल में भारत के सभी 15 बॉक्सर देश को झूमने का मौका देंगे. और भारत की झोली गोल्ड मेडल से भर देंगे.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रायपुर वनडे के हाई स्कोरिंग मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया, विराट कोहली का शतक गया बेकार

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में एक स्कोरिंग मैच खेला गया। …