बुधवार, दिसंबर 24 2025 | 04:41:10 PM
Breaking News
Home / व्यापार / सप्ताह के दौरान सोना वायदा में 2052 रुपये और चांदी वायदा में 4623 रुपये का ऊछालः क्रूड ऑयल वायदा 85 रुपये फिसला

सप्ताह के दौरान सोना वायदा में 2052 रुपये और चांदी वायदा में 4623 रुपये का ऊछालः क्रूड ऑयल वायदा 85 रुपये फिसला

Follow us on:

कमोडिटी वायदाओं में 459713.24 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 2953864.13 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ साप्ताहिक टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 377216.12 करोड़ रुपये का हुआ साप्ताहिक कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 33065 पॉइंट के स्तर पर

मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर 12 से 18 दिसंबर के सप्ताह के दौरान कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस, इंडेक्स फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में 3413665.58 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 459713.24 करोड़ रुपये का साप्ताहिक कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 2953864.13 करोड़ रुपये का साप्ताहिक नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स का दिसंबर वायदा 33065 पॉइंट के स्तर पर बंद हुआ। कमोडिटी ऑप्शंस में सप्ताह के दौरान कुल प्रीमियम टर्नओवर 42095.17 करोड़ रुपये का हुआ।

आलौच्य अवधि के सप्ताह के दौरान कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 377216.12 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा सप्ताह के आरंभ में 132442 रुपये के भाव पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में 135590 रुपये के उच्च और 132275 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 132469 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 2052 रुपये या 1.55 फीसदी की तेजी के संग 134521 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ। गोल्ड-गिनी दिसंबर वायदा सप्ताह के अंत में 1899 रुपये या 1.8 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 107605 रुपये प्रति 8 ग्राम पर आ गया। गोल्ड-पेटल दिसंबर वायदा सप्ताह के अंत में 203 रुपये या 1.53 फीसदी की तेजी के संग 13442 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर पहुंचा। सोना-मिनी जनवरी वायदा सप्ताह के आरंभ में 130905 रुपये के भाव पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में 133633 रुपये के उच्च और 130400 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 1779 रुपये या 1.36 फीसदी की मजबूती के साथ 132684 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुआ। गोल्ड-टेन दिसंबर वायदा प्रति 10 ग्राम सप्ताह के आरंभ में 131334 रुपये के भाव पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में 133870 रुपये के उच्च और 130681 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 131137 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 1818 रुपये या 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ 132955 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ।

चांदी के वायदाओं में चांदी मार्च वायदा सप्ताह के आरंभ में 196958 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में 207833 रुपये और नीचे में 190077 रुपये पर पहुंचकर, 198942 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 4623 रुपये या 2.32 फीसदी ऊछलकर 203565 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ। इनके अलावा चांदी-मिनी फरवरी वायदा सप्ताह के अंत में 5054 रुपये या 2.54 फीसदी की तेजी के संग 204264 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि चांदी-माइक्रो फरवरी वायदा 5046 रुपये या 2.53 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट सप्ताह के अंत में 204269 रुपये प्रति किलो पर आ गया।

मेटल वर्ग में 35491.31 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा दिसंबर वायदा 15 पैसे या 0.01 फीसदी की नरमी के साथ 1111.7 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि जस्ता दिसंबर वायदा 17.65 रुपये या 5.51 फीसदी लुढ़ककर 302.45 रुपये प्रति किलो बंद हुआ। इसके सामने एल्यूमीनियम दिसंबर वायदा 1.5 रुपये या 0.53 फीसदी बढ़कर 282.2 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ। जबकि सीसा दिसंबर वायदा 50 पैसे या 0.27 फीसदी घटकर 181.4 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ।

इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 46955.54 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल जनवरी वायदा सप्ताह के आरंभ में 5277 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में 5277 रुपये और नीचे में 5038 रुपये पर पहुंचकर, 85 रुपये या 1.63 फीसदी गिरकर 5114 रुपये प्रति बैरल के भाव पर पहुंचा। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी जनवरी वायदा 87 रुपये या 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ 5116 रुपये प्रति बैरल के भाव पर बंद हुआ। इनके अलावा नैचुरल गैस दिसंबर वायदा 380.9 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में 386.2 रुपये और नीचे में 350.8 रुपये पर पहुंचकर, 381.1 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 24.9 रुपये या 6.53 फीसदी गिरकर 356.2 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर पहुंचा। जबकि नैचुरल गैस-मिनी दिसंबर वायदा 25 रुपये या 6.56 फीसदी लुढ़ककर 356.3 रुपये प्रति एमएमबीटीयू बंद हुआ।

कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल दिसंबर वायदा 909.5 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में 33.9 रुपये या 3.72 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 944.9 रुपये प्रति किलो पर आ गया।

कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सप्ताह के दौरान सोना के विभिन्न अनुबंधों में 187732.01 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 189484.11 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 28257.61 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 2181.02 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 230.74 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 4821.93 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 8760.12 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 38126.92 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

सप्ताह के अंत में ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 14316 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 43496 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 6203 लोट, गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 90580 लोट और गोल्ड-टेन के वायदाओं में 9444 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 12888 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 29432 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 57672 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 21437 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 16132 लोट के स्तर पर था।

इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स दिसंबर वायदा सप्ताह के आरंभ में 32632 पॉइंट पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में 33370 के उच्च और 32086 के नीचले स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में 502 पॉइंट बढ़कर 33065 पॉइंट के स्तर पर बंद हुआ।

                                       

                                         

Credit : Naimish Trivedi

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

इंडिगो एयरलाइंस अब तुर्किये से लीज पर लिए गए विमानों को मार्च 2026 तक उड़ा सकेगी

मुंबई. विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा कि इंडिगो तुर्किये से लीज पर लिए गए पांच …