गुरुवार, दिसंबर 25 2025 | 08:19:52 AM
Breaking News
Home / राज्य / मध्यप्रदेश / केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भोपाल में मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भोपाल में मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Follow us on:

भोपाल. प्रदेश की राजधानी भोपाल को आठ साल के इंतजार के बाद शनिवार को मेट्रो रेल सेवा की सौगात मिल गई। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शाम करीब सवा पांच बजे सिंगल क्लिक के माध्यम से मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ किया। लोकार्पण कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, महापौर मालती राय समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री खट्टर व सीएम मोहन समेत अन्य नेता सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। सीएम डॉ. यादव व केंद्रीय मंत्री खट्टर खुद भी मेट्रो में सवार हुए और एम्स मेट्रो स्टेशन तक सफर का लुत्फ लिया। इस ऐतिहासिक उद्घाटन यात्रा में 30 स्कूली बच्चे भी शामिल हुए, जिन्होंने मेट्रो राइड का खूब आनंद उठाया।

स्टेशनों पर साज-सज्जा

मेट्रो के उद्घाटन के इस अवसर पर सभी आठ स्टेशनों को मेट्रो के सभी 8 स्टेशनों को फूलों से सजाया गया। मेट्रो रेल सेवा कल यानी 21 दिसंबर से आमजन के लिए शुरू हो जाएगी। भोपालवासी मेट्रो ट्रेन में सुबह नौ से शाम 7 बजे तक सफर कर सकेंगे। खास बात यह है कि लोगों को भोपाल मेट्रो में यात्रा करने के लिए पहले दिन से ही किराया चुकाना होगा।

गौरतलब है कि इसी साल 31 मई को इंदौर मेट्रो के कमर्शियल रन के दौरान शुरुआती दिनों में यात्रियों को एक हफ्ते तक मुफ्त सफर और बाद में किराए में छूट दी गई थी। भोपाल में भी ऐसे मॉडल की उम्मीद थी, लेकिन यहां शुरुआत से ही पूर्ण किराया लागू किया गया है।

यह रहेगा किराया

भोपाल मेट्रो का किराया तीन श्रेणियों में तय किया गया है—

  • 1 से 2 स्टेशन : ₹20
  • 3 से 5 स्टेशन : ₹30
  • 6 से 8 स्टेशन (एम्स से सुभाष नगर) : ₹40

भोपाल मेट्रो में फिलहाल टिकट केवल मैनुअल काउंटर से ही मिलेंगे। ऑनलाइन टिकटिंग की सुविधा अभी शुरू नहीं की गई है।

दिन में 17 फेरे लगाएगी मेट्रो

दोनों तरफ से शाम तक कुल 17 ट्रिप होंगी। इनमें एम्स से सुभाष नगर के बीच 9 और सुभाष नगर से एम्स के बीच 8 ट्रिप शामिल हैं। खास बात यह है कि एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पहुंचने में मेट्रो को महज 3 से 4 मिनट ही लगेंगे. मेट्रो 75 मिनट के अंतराल पर चलेगी और इसकी अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं

सभी मेट्रो स्टेशनों पर एस्केलेटर, लिफ्ट और रैंप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सुभाष नगर, डीबी मॉल और एमपी नगर स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज बनाए गए हैं, जिससे यात्रियों को सड़क पार करने में आसानी होगी। रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन को फुट ओवरब्रिज के माध्यम से रेलवे स्टेशन से जोड़ा गया है।

साभार : दैनिक जागरण

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ब्राह्मणों पर विवादित बयान देने वाले आईएएस संतोष वर्मा को मध्य प्रदेश सरकार ने कृषि विभाग से हटाया

भोपाल. मध्य प्रदेश में IAS अधिकारी और अजाक्स अध्यक्ष संतोष वर्मा के विवादित बयानों और …