गुरुवार, जून 19 2025 | 03:05:07 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / उत्तर प्रदेश के हरदोई में दो ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश नाकाम

उत्तर प्रदेश के हरदोई में दो ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश नाकाम

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अराजक तत्वों द्वारा दो ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश की गई, जिसे ट्रेन के लोको पायलट की सजकता से नाकाम कर दिया गया. इससे एक बड़ा रेल हादसा टल गया. घटना ही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल और हरदोई पुलिस ने बाधित ट्रैक को रेल कर्मियों की मदद से चालू कर दिया है. जानकारी के अनुसार, हरदोई जिले के उमरताली और दलेल नगर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित खंभा नंबर 1119/14 रेलवे ट्रैक पर 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस लखनऊ की ओर जा रही थी. अराजक तत्वों ने ट्रैक पर लकड़ी के टुकड़े को रेलवे ट्रैक को अर्थिंग देने वाले लोहे की तार में बांधकर रख दिया था.

इसे राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने दूर से ही देख लिया और और ट्रेन को रोक दी. इसके बाद मामले की जानकारी स्टेशन को दी. फिर मौके पर पहुंची जीआरपी और पुलिस बल ने रेलवे कर्मियों के साथ मिलकर अवरोध हटाया. रेलवे सुरक्षा बल समेत क्षेत्रीय पुलिस ने आसपास के रेलवे ट्रैक को भी त्वरित गति से चेक किया. राजधानी एक्सप्रेस के जाने के तुरंत बाद अराजकतत्वों ने पीछे से आ रही 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस को भी डिरेल करने की साजिश रची, लोको पायलट की सूझबूझ से यह हादसा भी टल गया.

पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया

हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंच कर मुआयना किया. रेलवे सुरक्षा बल की टीमों के साथ पुलिस की टीमों को लगाकर अराजक तत्वों की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिलेगी. मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कोर्ट ने राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी पत्नी सोनम 3 दिन की रिमांड पर भेजा

भोपाल. इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सोनम …