नई दिल्ली. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को उनके आवास पर ही हमला हुआ. जनसुनवाई के बहाने पहुंचे गुजरात के राजकोट के एक शख्स ने उन पर अचानक हमला कर दिया. अब आईबी, स्पेशल सेल और खुफिया एजेंसियों के साथ संयुक्त रूप से आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. सभी हमले की वजह तलाशने में लगे हैं, कि आखिर इतनी दूर से कोई शख्स दिल्ली पहुंचा और बेवजह मुख्यमंत्री पर हमला क्यों कर दिया. जबकि वो उसके राज्य की मुख्यमंत्री भी नहीं हैं, जिससे किसी तरह की शिकायत हो. इस हमले को लेकर कई तरह की थ्योरी भी पेश की गई. वहीं बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक दूसरे पर राजनैतिक आरोप भी लगाए.
1. घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी ने रेकी की
आरोपी राजेश ने जिस तरह से वारदात करने से पहले सीएम आवास की रेकी की, वो किसी बड़ी घटना को लेकर भी शक पैदा करता है. उसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें वो सीएम आवास के बाहर रेकी करता दिख रहा है. आरोपी शख्स रिक्शे से वहां पहुंचता है और उतरकर कुछ देर तक रिक्शे वाले से बात करता है, फिर बैग पीठ पर रखकर वहां टहलने लगता है. इसके बाद उसने अपना मोबाइल फोन निकाला और किसी से फोन पर बात की. फुटेज में दिख रहा है कि हमलावर ने मुख्यमंत्री आवास की रेकी की, वहां का वीडियो बनाया. यह वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया है और इस संबंध में गहन जांच जारी है.
2. मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश – सीएम ऑफिस
सीएम ऑफिस ने इस हमले को ‘मुख्यमंत्री की हत्या की सुनियोजित साजिश’ करार दिया है. कार्यालय का कहना है कि यह एक गंभीर हमला था और जानलेवा भी हो सकता था. रेखा गुप्ता के हाथ, कंधे और सिर में चोटें आई हैं. पुलिस ने हमले के सिलसिले में हत्या के प्रयास के आरोप में एक प्राथमिकी भी दर्ज की है. दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि यह ‘कोई साधारण हमला नहीं’ था. मुख्यमंत्री को जमीन पर गिराने और पीटने की कोशिश थी.
3. मां की डॉग लवर वाली थ्योरी में दम नहीं
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी राजेश सकारिया की मां ने सीएम रेखा गुप्ता पर किए गए हमले को लेकर अपने बेटे का बचाव किया. उसकी मां भानु बेन ने कहा कि मेरा बेटा पशु प्रेमी है और दिल्ली में डॉग वाले मुद्दे को लेकर दुखी था. इस वजह से वो दिल्ली गया था. दिल्ली पुलिस ने राजेश सकारिया की मां से संपर्क किया था. पुलिस ने जब उसकी मां से बात की तो उन्होंने इस घटना पर कोई अफसोस नहीं जताया.
4. AAP से कनेक्शन का आरोप, पार्टी की सफाई- AI से बनाई गई तस्वीर
रेखा गुप्ता पर हमले का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. मोती नगर से बीजेपी विधायक हरीश खुराना ने आम आदमी पार्टी पर इस हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला AAP से जुड़ा है. उन्होंने आप नेता के साथ आरोपी की एक तस्वीर भी जारी की. वहीं आम आदमी पार्टी ने इसे एआई से बनाई गई तस्वीर करार दिया. हरीश खुराना ने एक्स पर लिखा, “जिसका शक था वही हुआ. अरविंद केजरीवाल के खास गोपाल इटालिया के साथ फोटो बहुत कुछ कह रही है. यानी आज हुए सीएम रेखा गुप्ता के ऊपर हमले का कनेक्शन आम आदमी पार्टी से जुड़ता है ऐसा साफ़ नज़र आ रहा है. केजरीवाल जी प्लीज़ एक्सप्लेन ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ ग़ज़ब.”
AI फोटो का इस्तेमाल कर भाजपा को ही बदनाम कर रहे हैं हरीश खुराना- AAP
वहीं हरीश खुराना के आरोप पर AAP ने कहा कि खुराना AI फोटो का इस्तेमाल कर भाजपा को ही बदनाम कर रहे हैं. गोपाल इटालिया के साथ फोटो AI से बनाई गई है. AAP ने ओरिजनल वीडियो का लिंक भी जारी किया है. वीडियो लिंक 2 अगस्त का है. इसमें गोपाल इटालिया के साथ कोई और इंसान दिख रहा है.
साभार : एनडीटीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


