सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 08:43:37 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल आयात बंद न करने पर दी भारी टैरिफ लगाने की धमकी

डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल आयात बंद न करने पर दी भारी टैरिफ लगाने की धमकी

Follow us on:

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि अगर भारत ने रूस से कच्चे तेल का आयात जारी रखा तो उसे भारी आयात शुल्क (Import Tariffs) चुकाना पड़ेगा. ट्रंप ने यह बयान अपने प्लेन एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया. उन्होंने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी. उन्होंने कहा कि भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें भारी टैरिफ देना होगा.’

ट्रंप प्रशासन का मानना है कि रूस से तेल खरीदने वाले देश यूक्रेन युद्ध को अप्रत्यक्ष रूप से वित्तीय सहायता दे रहे हैं, इसीलिए अमेरिका लगातार उन देशों पर दबाव बना रहा है जो रूस से ऊर्जा खरीद रहे हैं. बीते महीनों में अमेरिका ने भारत समेत कई देशों से आग्रह किया था कि वे रूसी तेल आयात में कमी या रोक लगाएं.

ट्रंप के दावे को खारिज कर चुका है भारत

ट्रंप ने पहले भी दावा कर चुके हैं कि पीएम मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से ट्रंप के दावे को खारिज किया जा चुका है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि भारत की ऊर्जा नीति का उद्देश्य अपने उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना है. उन्होंने कहा कि भारत एक जिम्मेदार एनर्जी इम्पोर्टर है. हम अपने फैसले स्वतंत्र रूप से लेते हैं ताकि कीमतें स्थिर रहें और आपूर्ति में विविधता बनी रहे.  भारत ने दोहराया कि उसकी प्राथमिकता आर्थिक संतुलन और घरेलू जरूरतों को पूरा करना है न कि किसी राजनीतिक दबाव में आना.

ट्रंप के टैरिफ से भारत पर पड़ा असर

ट्रंप प्रशासन ने इस साल की शुरुआत में ही भारत के कई उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा दिया था. इसमें कपड़े, दवाइयां और कृषि उत्पाद शामिल हैं. भारतीय उद्योग संगठनों का कहना है कि इस नीति से निर्यात पर नकारात्मक असर पड़ा है. अगर रूसी तेल के मुद्दे पर भी नया टैरिफ लगाया गया तो भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में खटास आ सकती है.

मोदी-ट्रंप बातचीत पर विवाद

ट्रंप ने अपने बयान में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे रूसी तेल न खरीदने का वादा किया था. हालांकि भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसी किसी बातचीत का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड मौजूद नहीं है, जब पत्रकारों ने इस पर सवाल उठाया तो ट्रंप ने कहा किअगर वे ऐसा नहीं मानते तो उन्हें भारी टैरिफ देना होगा.

भारत की ऊर्जा रणनीति 

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश है. नई दिल्ली का कहना है कि उसका लक्ष्य सस्ती, स्थायी और विविध ऊर्जा आपूर्ति बनाए रखना है. भारत फिलहाल सऊदी अरब,अमेरिका,रूस और संयुक्त अरब अमीरात से तेल खरीदता है. इस बीच ऊर्जा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रूस से मिलने वाला तेल आर्थिक रूप से सबसे सस्ता सौदा साबित हो रहा है, इसलिए भारत इसे अपनी ऊर्जा सुरक्षा रणनीति का हिस्सा मानता है.

साभार : एबीपी न्यूज

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

चीन ने अपने मिलिट्री प्लेन से जापानी लड़ाकू विमानों पर अपना ‘रडार लॉक’ करके की उकसावे वाली कार्रवाई

टोक्यो. जापान में ओकिनावा के आसपास उड़ान भर रहे जापानी लड़ाकू विमानों को गंभीर स्थिति …