सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 12:35:55 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / ब्राजील में COP30 के क्लाइमेट समिट आयोजन स्थल में लगी आग

ब्राजील में COP30 के क्लाइमेट समिट आयोजन स्थल में लगी आग

Follow us on:

ब्रासीलिया. ब्राजील के बेलेम में जारी संयुक्त राष्ट्र COP30 जलवायु सम्मेलन के मुख्य आयोजन स्थल पर गुरुवार को आग लग गई। आग लगने के बाद वहां मौजूद लोगों को भागते हुए देखा गया। आनन-फानन में लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है। अभी भी दर्जनों एंबुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं, वहीं दमकल की गाड़ियां भी लगातार पहुंच रही हैं।

खाली कराया गया वेन्यू

जानकारी के मुताबिक आग दोपहर करीब दो बजे (स्थानीय समयानुसार) ‘ब्लू जोन’ में लगी, जहां सभी बैठकें, वार्ताएं होती हैं और देश-वार पवेलियन, मीडिया सेंटर व सभी उच्च-स्तरीय प्रतिनिधियों के कार्यालय हैं। आग लगने की खबर फैलते ही लोग निकास द्वारों से बाहर की ओर भागने लगे। जलवायु परिवर्तन संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) सचिवालय ने एक तत्काल परामर्श जारी किया और सभी लोगों से कार्यक्रम स्थल खाली करने की अपील की। परामर्श में कहा गया है, “ध्यान दें: जोन बी में आग लगने की घटना हुई है। कृपया कार्यक्रम स्थल को तुरंत खाली कर दें। सचिवालय की ओर से विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।”

बेलेम में COP30 सम्मेलन का आयोजन

वहीं घटना के बाद संयुक्त राष्ट्र के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आग बुझा दी गई है, लेकिन पूरे इलाके में जांच जारी है, इसलिए किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है और फिलहाल स्थिति का आकलन किया जा रहा है। बता दें कि यूएनएफसीसीसी के वार्षिक सम्मेलन (COP) के लिए 190 से अधिक देशों के प्रतिनिधि यहां एकत्रित हुए हैं। COP30 शिखर सम्मेलन 10 से 21 नवंबर तक ब्राजीलियाई शहर बेलेम में हो रहा है।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दक्षिण अफ्रीका में गोलीबारी में एक छोटे बच्चे सहित 11 लोगों की मौत हो गई

जोहान्सबर्ग. प्रिटोरिया शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके सॉल्सविले में शनिवार को एक अवैध बार में …