रविवार, दिसंबर 07 2025 | 09:16:53 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / डोनाल्ड ट्रंप ने जनरल सहित कई अधिकारियों को किया बर्खास्त

डोनाल्ड ट्रंप ने जनरल सहित कई अधिकारियों को किया बर्खास्त

Follow us on:

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लिया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार (21 फरवरी) को अमेरिकी सेना के टॉप मिलिट्री जनरल को बर्खास्त कर दिया. ज्वाइंट चीफ्स चेयरमैन जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर को राष्ट्रपति ट्रंप ने सेवा से बर्खास्त कर दिया. अमेरिका में यह पहली हुआ है जब प्रशासन के बदलने पर देश के सीनियर सैन्य अधिकारी को इस तरह से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने जनरल सी.क्यू. ब्राउन को ज्वाइंट चीफ्स चेयरमैन के पद से हटाने का ऐलान करते हुए कहा कि अब उनकी जगह अमेरिकी वायु सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डैन कैन लैंगे. लेफ्टिनेंट डैन कैन F-16 फाइटर जेट के पूर्व पायलेट रह चुके हैं और पिछले साल तक वह सीआईए में मिलिट्री अफेयर्स के असोसिएट डायरेक्टर के पद पर थे.

ट्रंप ने दिए बड़े बदलाव के संकेत

डोनाल्ड ट्रंप ने सी.क्यू. ब्राउन को बर्खास्त करने की घोषणा ट्रूथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में की है. वहीं, इस पोस्ट में उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में सेना में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं. हालांकि, संयुक्त राज्य अमेरिका में फेडरल सरकार के बदलने पर आमतौर पर देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों की भूमिका में कोई बदलाव नहीं किया जाता है. जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर ज्वाइंट चीफ्स चेयरमैन के पद को संभालने वाले दूसरे अफ्रीकी-अमेरिकी (अश्वेत) थे.

ट्रंप ने अचानक क्यों उठाया ऐसा कदम?

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डायवर्सिटी, इक्विटी और इंक्लुजन (DEI) इनिशिएटिव के तहत बहाल हुए सभी अधिकारियों को बर्खास्त कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल के शुरू होते ही सरकारी कर्मचारियों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया था. इस दौरान कई अधिकारियों को बर्खास्त किया गया. राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर किए अपने पोस्ट में जनरल सी. क्यू. ब्राउन जूनियर को अमेरिका की सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और उन्हें एक अच्छा और सज्जन व्यक्ति कहा. ट्रंप ने पोस्ट में लिखा, “मैं जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन को हमारे देश के लिए उनकी 40 से अधिक सालों की सेवा के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. वे ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष पद पर रहे. वे एक अच्छे और सज्जन व्यक्ति है. मैं उनके और उनके परिवार के लिए एक उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.”

बाइडेन प्रशासन पर ट्रंप ने साधा निशाना

डोनाल्ड ट्रंप ने लेफ्टिनेंट जनरल डैन कैन की पदोन्नति को नजरअंदाज करने के लिए जो बाइडेन प्रशासन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “पिछले प्रशासन के दौरान ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ में सेवा के अधिक योग्य और सम्मानित होने के बावजूद नींद में डूबी बाइडेन प्रशासन ने लेफ्टिनेंट जनरल कैन की पदोन्नति को नजरअंदाज किया. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सेक्रेटरी पीट हेगसेथ, जनरल केन और हमारी मिलकर शांति बहाल करेगी. जिसका लक्ष्य अमेरिका फर्स्ट होगा और इसके जरिए हमारी सेना के रिबिल्ड किया जाएगा.”

ट्रंप ने दो अन्य अधिकारियों को भी किया बर्खास्त

जनरल सी.क्यू. ब्राउन के साथ-साथ राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी मिलिट्री सर्विस को लीड करने वाली पहली महिला और अमेरिकी नौसेना की चीफ एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी को सेवा से बर्खास्त कर दिया. इसके अलावा उन्होंने वायु सेना के वायस चीफ ऑफ स्टाफ जनरल जिम स्लीफ को भी बर्खास्त कर दिया है.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ब्रिटेन ने भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल खालिस्तान समर्थक सिख व्यापारी और समूह पर लगाया प्रतिबंध

लंदन. ब्रिटेन सरकार ने भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त खालिस्तान समर्थक एक सिख व्यापारी और …