बुधवार, मार्च 26 2025 | 05:56:12 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को कहा गद्दार

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को कहा गद्दार

Follow us on:

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने नए विवाद को जन्म दे दिया है। सदन में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान विवादित बयान दे डाला। उन्होंने बाबर (Babar) और औरंगजेब के मुद्दे पर बात रखते हुए राणा सांगा (Rana Sanga) को गद्दार करार दिया। यह वीडियो क्लिप शेयर करते हुए भाजपा के पूर्व सांसद संजीव बालियान ने राजपूत और समस्त हिंदू समाज का अपमान करार दिया है। उन्होंने माफी की मांग की है। भाजपा नेता और मुजफ्फरगर से पूर्व सांसद संजीव बालियान ने सपा सांसद की क्लिप को शेयर करते हुए X पर लिखा,’धिक्कार है- तुष्टिकरण की सभी हदें पार करके सपा नेता “रामजी लाल सुमन” द्वारा संसद में “महान वीर राणा सांगा” को गद्दार कहना हमारे राजपूत समाज और समस्त हिंदू समाज का घोर अपमान है। सपा को ऐसे शर्मनाक कृत्य पर पूरे देश से माफ़ी माँगनी चाहिए।’

राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश को संबोधित करते हुए सांसद सुमन ने कहा- भाजपा के लोगों का तकियाकलाम हो गया है कि सबको कहते हैं- इनमें बाबर का डीएनए है। अब हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को आदर्श मानता नहीं है, वो तो मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है। सूफी-संतों की परंपरा को आदर्श मानता है। मैं तो यह जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन? बाबर को तो इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लेकर आया था। उन्होंने आगे कहा- तो मुसलमान तो बाबर की औलाद हैं। लेकिन तुम तो गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। ये अब हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना तो करते हैं लेकिन राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते हैं? इस बात पर सदन में हंगामा मच गया और सभापति ने संसदीय मर्यादाओं का ध्यान रखने की हिदायत देकर उन्हें बैठ जाने को कहा।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कार्यकर्ताओं ने ही किया कांग्रेस के होली मिलन समारोह में किया प्रदर्शन

लखनऊ. देश भर में हाल ही में होली का त्‍योहार मनाया गया और अब जगह-जगह …

News Hub