गुरुवार, जून 19 2025 | 02:55:54 AM
Breaking News
Home / व्यापार / इंडिगो की फ्लाइट पर गिरी बिजली, सभी क्रू मेंबर और यात्री सुरक्षित

इंडिगो की फ्लाइट पर गिरी बिजली, सभी क्रू मेंबर और यात्री सुरक्षित

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 पर आज उस समय हड़कंप मच गया, जब खराब मौसम के बीच विमान को तीव्र टर्बुलेंस और बिजली गिरने की घटना का सामना करना पड़ा। यह घटना उस समय हुई, जब फ्लाइट श्रीनगर के ऊपर थी और वहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि हो रही थी। सूत्रों के अनुसार, विमान में सवार सभी 227 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं, और फ्लाइट ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान में उस समय अचानक तेज झटके महसूस हुए, जब वह खराब मौसम के बीच से गुजर रहा था। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में यात्रियों के बीच घबराहट और अस्थिरता की स्थिति देखी जा सकती है। इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि विमान को तकनीकी जांच के लिए अस्थायी रूप से उड़ान से हटा लिया गया है और सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।

इंडिगो का बयान आया

इंडिगो ने इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। फ्लाइट और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया। विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने ग्राहकों की देखभाल की और उनकी भलाई और आराम को प्राथमिकता दी। आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव के बाद विमान को छोड़ दिया जाएगा।”

उत्तर भारत में मौसम का बदला मिजाज

इस घटना के साथ ही दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने अचानक करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इन इलाकों में तेज हवाएं, आंधी-तूफान और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। दिल्ली में दिनभर की उमस भरी गर्मी के बाद शाम को 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कई राज्यों में तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) और गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। श्रीनगर और कश्मीर के अन्य हिस्सों में भूस्खलन की आशंका भी जताई गई है, जिसके चलते प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गूगल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए ‘सुरक्षा चार्टर’ किया लॉन्च

वाशिंगटन. गूगल ने ‘सेफर विद गूगल इंडिया समिट’ के दौरान अपने नए ‘सुरक्षा चार्टर’ को …