मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 05:42:55 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ का पहला लुक जारी; फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली पर होगी रिलीज

‘एक दीवाने की दीवानीयत’ का पहला लुक जारी; फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली पर होगी रिलीज

Follow us on:

मुंबई, अगस्त 2025: हर कोई जिस पोस्टर का इंतज़ार कर रहा था, वह आखिरकार रिलीज हो गया। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ (Ek Deewane Ki DEEWAANIYAT) का पहला पोस्टर लॉन्च हो चुका है और फिल्म इस दिवाली, 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

हर्षवर्धन राणे का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। इस साल की शुरुआत में सनम तेरी कसम की शानदार सफलता के बाद अब फैंस उनकी अगली बड़ी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दिवाली जैसी बड़ी रिलीज डेट मिलना दर्शाता है कि इस म्यूजिकल ड्रामा को लेकर उत्सुकता कितनी ज्यादा है।

फिल्म को एक संगीतमय दीवानगी भरी रोमांटिक ड्रामा के रूप में पेश किया जा रहा है। इसका निर्माण अंशुल गर्ग ने अपने बैनर देसी म्यूजिक फैक्ट्री के तहत किया है और राघव शर्मा सह-निर्माता हैं। कहानी मुश्ताक शेख ने लिखी है और मिलाप मिलन जावेरी ने सह-लेखन के साथ निर्देशन भी किया है। यह अंशुल गर्ग की फीचर फिल्म प्रोडक्शन में पहली एंट्री है।

निर्देशक मिलाप मिलन जावेरी ने कहा, “यह एक जोशीली प्रेम कहानी है। हर्षवर्धन और सोनम की केमिस्ट्री गजब की है और मैं इंतजार नहीं कर पा रहा कि दर्शक इसे दिवाली पर देखें।”

सोनम बाजवा इस फिल्म में एक नए अंदाज में नजर आएंगी और पहली बार हर्षवर्धन राणे के साथ जोड़ी बनाएंगी। पहले पोस्टर में ही दोनों की तीव्र केमिस्ट्री साफ दिख रही है, जिससे दर्शकों में फिल्म को लेकर और भी उत्सुकता बढ़ गई है। यह दिवाली म्यूजिक, पैशन और ड्रामा से भरपूर होगी।

Featured Article

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्रीय फिल्मक प्रमाणन बोर्ड ने फिल्मों के प्रमाणन की प्रत्येक जांच और संशोधन समिति में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की

सिनेमैटोग्राफ प्रमाणन नियम, 2024 के अनुसार बोर्ड और सलाहकार समितियों में एक-तिहाई महिला सदस्यों का होना …