गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 06:39:12 PM
Breaking News
Home / व्यापार / ओपनएआई ने लॉन्च किया एआई से लैस वेब ब्राउज़र चैटजीपीटी एटलस

ओपनएआई ने लॉन्च किया एआई से लैस वेब ब्राउज़र चैटजीपीटी एटलस

Follow us on:

मुंबई. OpenAI ने अपना वेब ब्राउजर ChatGPT Atlas लॉन्च किया है। यह AI-पावर्ड वेब ब्राउजर, जिसे कंपनी ने चैटबॉट से लैस किया है। कंपनी का दावा है कि यह गूगल के क्रोम और एपल के सफारी ब्राउजर के मुकाबले स्मार्ट सुपर-असिस्टेंट फीचर से लैस है। OpenAI के CEO सैम अल्टमैन ने इस ब्राउजर को लॉन्च करते हुए कहा कि यह वह समय है जब हम वेब ब्राउजर को यूज करने के मायने को फिर से परिभाषित कर सकते हैं।

क्या है ChatGPT Atlas?

OpenAI के मुताबिक, ChatGPT Atlas एआई से लैस ब्राउजर है। अन्य ब्राउजर में AI एड-ऑन फीचर के रूप में होता। बात करें Atlas ब्राउजर की तो इसमें ChatGPT को वेब नेविगेशन, सर्च और प्रोडक्टिविटी के केंद्र में रखा गया है।

इस ब्राउजर को कंपनी ने फिलहाल macOS के लिए लॉन्च किया गया है । इसे तीन सब्सक्रिप्शन मोड – Free, Plus, Pro और Go में लाया गया है। बिजनेस यूजर्स के लिए यह फिलहाल बीटा वर्जन में उपलब्ध है। इसके साथ ही इंटरप्राइज और एजुकेशन यूजर्स भी इसे ऑप्शनल रूप में एक्सेस कर सकते हैं। कंपनी जल्द ही इसे Windows, iOS और Android के लिए पेश कर सकता है।

साभार : दैनिक जागरण

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

घरों और छोटे व्यवसायों के लिए मार्केट में आया जीऑन का ऑल-इन-वन पॉवर बैकअप सॉल्यूशन

* इंटीग्रेटेड इन्वर्टर के साथ 95 प्रतिशत तक कम बिजली खपत, मरम्मत-फ्री और भरोसेमंद पॉवर …