शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 07:50:33 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / सबरीमाला मंदिर में सोने की चोरी पर केरल भाजपा ने केंद्र सरकार से की हस्तक्षेप की मांग

सबरीमाला मंदिर में सोने की चोरी पर केरल भाजपा ने केंद्र सरकार से की हस्तक्षेप की मांग

Follow us on:

तिरुवनंतपुरम. केरल में सबरीमाला श्री धर्मशास्ता मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में सामने आए भ्रष्टाचार और सोने की चोरी के मामलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखते हुए इन मामलों की गंभीरता पर प्रकाश डाला है।

राजीव चंद्रशेखर ने पत्र में आरोप लगाया है कि सबरीमाला मंदिर से जुड़ी हालिया घटनाएं त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड की घोर लापरवाही को उजागर करती हैं, जो कि राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर से जुड़े कीमती आभूषणों की चोरी, स्वर्ण-मंडन में अनियमितताएं, मंदिर की जमीनों की हेराफेरी और प्राचीन वस्तुओं के गायब होने जैसी कई गंभीर गड़बड़ियां सामने आई हैं।

इस पूरे मामले को देखते हुए केरल उच्च न्यायालय ने 9 सितंबर 2025 को स्वतः संज्ञान लेते हुए एक विशेष जांच दल (SIT) के गठन का आदेश दिया है। कोर्ट ने बिना अनुमति के मंदिर की प्राचीन वस्तुओं को हटाने और पुनः स्थापना जैसे मामलों की जांच के निर्देश दिए हैं। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन अपराधों के पीछे त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड की विफलता और राज्य सरकार की जवाबदेही तय होती है।

भाजपा का कहना है कि यह मामला केवल धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और श्रद्धालुओं की आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रशासनिक पारदर्शिता, सुशासन और जवाबदेही के व्यापक सवाल भी खड़े करता है। पार्टी ने केंद्र से अपील की है कि इन गंभीर अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

SHABD

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केरल के स्काई-डाइनिंग सेंटर में जमीन से 120 फीट ऊपर फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तिरुवनंतपुरम. केरल के इडुक्की जिले के अनाचल में एक निजी स्काई-डाइनिंग सुविधा में शुक्रवार को …