नई दिल्ली. भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका की टीम ने आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका फिलहाल भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें उसने 1-0 की बढ़त बना रखी है. टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शनिवार, 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत इसी महीने 30 नवंबर से हो रही है. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में तेम्बा बावुमा कप्तानी करेंगे. तीन मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा नहीं हैं. रबाडा को मौजूदा टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान पसली में चोट लगी थी, जिसके कारण वह स्वदेश लौटेंगे.
बावुमा भारत के खिलाफ दो मैचों टीम टेस्ट सीरीज में टीम की अगुवाई कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संन्यास से सफेद गेंद प्रारूप में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को भी टीम में शामिल किया गया है. डिकॉक को हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. उन्होंने तीन पारियों में एक शतक और दो अर्धशतकों सहित 232 रन बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया था.
साउथ अफ्रीका वनडे टीम:
तेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटिनिल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोर्जी, रुबिन हरमन, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडेन मारक्रम, लुंगी एनगिडी, रियान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन.
साउथ अफ्रीका टी20 टीम:
एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटिनिल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोर्जी, डोनोवन फेरेरिया, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, ट्रिस्टन स्टब्स.
साभार : न्यूज18
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


