रविवार, दिसंबर 21 2025 | 03:42:02 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / पंजाबी गायक व अभिनेता गुरु रंधावा के साथ एक्शन सीन करते हुए हुई दुर्घटना, अस्पताल में भर्ती

पंजाबी गायक व अभिनेता गुरु रंधावा के साथ एक्शन सीन करते हुए हुई दुर्घटना, अस्पताल में भर्ती

Follow us on:

मुंबई. पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। गुरु रंधावा इन दिनों अपनी पंजाबी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें बब्बू मान, निमृत कौर अहलूवालिया और गुग्गू गिल भी हैं। अब खबर आ रही है कि एक एक्शन सीक्वेंस करते समय वे घायल हो गए और फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्टाग्राम पर गुरु रंधावा ने अस्पताल से अपनी एक पोस्ट भी शेयर की है।

दर्द में मुस्कुराते हुए दिखे सिंगर

सिंगर ने पोस्ट में लिखा, ‘मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। शौंकी सरदार फिल्म के सेट से एक याद मिल गई। बहुत मुश्किल है… लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।’ फोटो में सिंगर अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए, दर्द में होने के बावजूद कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि उन्होंने गर्दन पर सर्वाइकल कॉलर पहना हुआ था। उनके गले और सिर में गंभीर चोट आई है।’

इस खबर पर रिएक्ट करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या हुआ।’ दूसरी तरफ ओरी ने लिखा, ‘ओ नो। जल्दी ठीक हो जाओ मेरे भाई।’ सिंगर मीका सिंह ने भी गुरु की पोस्ट पर चिंता जताते हुए लिखा, ‘गेट वेल सून।’ उनके फैंस भी कमेंट सेक्शन में एक्टर-सिंगर के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ चैंप।’वहीं दूसरे ने कहा, ‘सब ठीक होगा पाजी।’

टी-सीरीज के साथ अनबन में पर बोले थे सिंगर

इससे पहले सिंगर ने कुछ महीने पहले एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था, ‘बड़े लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह मुद्दा कुछ दिनों में हल हो जाएगा और हम पहले से कहीं अधिक मजबूत होकर वापस लौटेंगे। ये साल म्यूजिक और फिल्मों से भरा होगा। मैं इन सभी मुद्दों के बारे में शायद ही कभी बात करता हूं। लेकिन हां, अब इस पर बात करने और बताने का समय आ गया है, जो कुछ पिछले 1.5 साल से बैकएंड पर हो रहा है। लेकिन हां, उम्मीद है कि यह इस साल ये मसला हल हो जाएगा और चीजें बेहतर तरीके से सुलझ जाएंगी।’

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में जोड़ी एक और धारा

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे 60 करोड़ी रुपयों के धोखाधड़ी मामले …