मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 01:20:07 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / महिलाओं के नाम पर जमीन खरीदने पर मिलेगी और छूट, योगी कैबिनेट में 37 प्रस्ताव पास

महिलाओं के नाम पर जमीन खरीदने पर मिलेगी और छूट, योगी कैबिनेट में 37 प्रस्ताव पास

Follow us on:

लखनऊ. योगी सरकार ने लखनऊ में मंगवार को कैबिनेट बैठक का आयोजन किया। इस दौरान कैबिनेट ने महिलाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने महिला के नाम पर जमीन रजिस्ट्री पर 1 प्रतिशत छूट को बढ़ा दिया है। अब महिला के नाम जमीन खरीदने पर रजिस्ट्री में 10 करोड़ तक की जमीन खरीदने पर 1 प्रतिशत की छूट मिलेगी। अभी तक महज 10 लाख तक जमीन खरीदने पर यह छूट मिलती थी। कैबिनट के इस फैसले से महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी। योगी कैबिनेट ने बैठक में कुल 37 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने इसकी जानकारी दी।

युवाओं को मोबाइल नहीं अब सिर्फ टैबलेट मिलेगा

साल 2022 से स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत युवाओं को निःशुल्क टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किए जा रहा है। कैबिनेट ने अब फैसला किए है कि सभी युवाओं को टैबलेट ही दिया जाएगा। अब स्मार्टफोन नहीं दिया जाएगा। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए2000 करोड़ रुपये का फंड दिया। यह टैबलेट स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास आदि विभिन्न शिक्षण /प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत लाभार्थी युवा वर्ग दिए जा रहें हैं।

1 करोड़ तक की जमीन पर मिलेगी छूट

प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए जमीन खरीदने पर महिलाओं को मिलने वाली स्टांप ड्यूटी पर छूट को बढ़ाया है। अभी तक महिला के नाम जमीन खरीदने पर 4 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी देना होता था। अब 10 लाख से कम कीमत की जमीन होती थी तो 1 प्रतिशत की स्टांप ड्यूटी लगती थी। लेकिन अब महिलाओं को 1 करोड़ तक की जमीन खरीदने पर 1 प्रतिशत ही स्टांप ड्यूटी लगेगी।

1 रूपये लीज पर डीआरडीओ को मिलेगी जमीन

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के घटक प्रयोगशाला यंत्र अनुसंधान एवं विकाससंस्थान (IRDE) प्रदेश में आईआर डिटेक्शन टेक्नोलॉजी सेंटर बनाने जा रहा है। कैबिनेट ने 10 हेक्टेयर भूमि 1 रूपए के सालाना लीज पर देने का निर्णय लिया गया है। इस प्रोजेक्ट से 150 इंजीनियर्स और सैकड़ों टैक्नीकल लोगों को रोजगार मिलेगा।

ये हैं कैबिनेट के प्रमुख फैसले

– 11 अगस्त से होगा विधानसभा का मानसून सत्र
– चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे विकसित किया जाएगा
– 15.17 KM लंबा 4 लेंन लिंक एक्सप्रेस-वे बनेगा
– वाराणसी-बांदा मार्ग पर 548 दिन में बनेगा लिंक एक्सप्रेस-वे
– बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे
– स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना में टैबलेट
– युवाओं को अब मोबाइल की जगह मिलेगा निशुल्क टैबलेट
– स्टांप से जुडा 38वां प्रस्ताव अगली कैबिनेट में होगा पेश।

साभार : न्यूज24

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को दो पासपोर्ट मामले में कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई गई

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को …