मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 06:50:20 AM
Breaking News
Home / राज्य / हरियाणा / हरियाणा विधानसभा के प्रसारण पर सख्त नियम, लेनी होगी विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति

हरियाणा विधानसभा के प्रसारण पर सख्त नियम, लेनी होगी विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति

Follow us on:

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा सचिवालय ने 21 अगस्त 2025 को एक महत्वपूर्ण सर्कुलर जारी किया है. विधानसभा की कार्यवाही के लाइव करवेज के लिए नए दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए हैं. यह कदम पारदर्शिता और सूचना के अधिकार के दृष्टिकोण को लेकर काफी महत्वपूर्ण है. अगर कोई टीवी चैनल विधानसभा द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करता है तो संबंधित चैनल को विधानसभा स्पीकर के आदेशानुसार सदन की कार्यवाही के लाइव कवरेज के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.

हरियाणा विधानसभा विधानसभा की कार्यवाही के लाइव करवेज के लिए ये हैं नए दिशा-निर्देश:

1. हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही के लाइव कवरेज के प्रसारण केवल वे टीवी चैनल कर सकेंगे, जिनके पास स्पीकर द्वारा अनुमति हो.
2. टीवी चैनलों को अपने प्रसारण में चैनल के नाम का वॉटरमार्क लगाने और हरियाणा विधानसभा के लोगो का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा गया है.
3. हरियाणा विधानसभा सत्र के सीधे प्रसारण के दौरान, किसी भी टीवी चैनल को अपने सोशल मीडिया पेजों जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर आदि पर सत्र का सीधा प्रसारण साझा करने की अनुमति नहीं है.
4. सभी टीवी चैनल अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे वेबसाइट का पता, फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल का नाम, इंस्टाग्राम आईडी, यूट्यूब आदि हरियाणा विधानसभा को उपलब्ध कराएंगे.
5. सभी टीवी चैनल जो सीधा प्रसारण प्रसारित करेंगे, वे हरियाणा विधानसभा को यह सुनिश्चित करें कि कोई अन्य चैनल जैसे वेब चैनल, सोशल मीडिया हैंडल आदि दिए गए लिंक का उपयोग नहीं कर सकते.
6. कार्यवाही से हटाए गए अंश/शब्दों को किसी भी मीडिया/सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि पर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.

इस सर्कुलर को पारदर्शिता पर रोक लगाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. आलोचकों का कहना है कि यह कदम सोशल मीडिया को चुप कराने का एक तरीका है. इसके अलावा, अगर कोई टीवी चैनल इन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उसे भविष्य में कार्यवाही के प्रसारण से रोक दिया जाएगा.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद विस्फोटक केस में मुफ्ती इरफान को शोपिया से किया गिरफ्तार

जम्मू. फरीदाबाद विस्फोटक बरामदगी मामले में एक और बड़ा एक्शन हुआ है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने …