इस्लामाबाद. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अपने ही देश में घिर गए हैं. दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पाकिस्तानी सांसद मोहसिन अज़ीज़ ने कहा कि रक्षा मंत्री जिस तरह के बयान देते हैं , उनसे हम शर्मिंदा होते हैं. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि आसिफ ने बयान देकर पूरी दुनिया में हमारा मजाक उड़वाया है.
पाकिस्तानी सांसद मोहसिन अज़ीज़ ने आसिफ के बयानों पर सवाल उठाते हुए कहा, “उनके बयानों से पाकिस्तान को शर्मिंदा होना पड़ता है. ख्वाजा आसिफ के बयान जब सुनते हैं तो दिल से दुख होता है.” वे ख्वाजा आसिफ के उस बयान का हवाला दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में आतंकवादी ट्रेनिंग होती है. पाक सांसद ने कहा कि देश के रक्षा मंत्री का इस तरह से बयान देना काफी दुखद है.
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


