क्वेटा. बलूचिस्तान के मस्तुंग के दश्त इलाके में सोमवार को हुए एक विस्फोट के बाद जाफ़र एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, जिससे ट्रेन के कई डिब्बे पलट गए। कहा जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन के कम से कम तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना के बाद अफरातफरी मची हुई है। हालांकि दुर्घटना के बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। महिलाओं और बच्चों सहित फंसे हुए यात्रियों को क्षतिग्रस्त डिब्बों से बाहर निकाला जा रहा है, जबकि घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में विस्फोट के बाद ट्रेन पलटी हुई दिखाई दे रही है।
पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों पर हुआ था हमला
यह हमला उसी रेलवे ट्रैक को साफ़ कर रहे पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों पर विस्फोटकों से किए गए हमले के कुछ ही घंटों बाद हुआ है। इन दोनों हमलों ने अशांत प्रांत में महत्वपूर्ण परिवहन मार्गों पर सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में पहुंचाने के लिए बचाव और राहत कार्य जारी हैं, हालांकि हताहतों की संख्या का विवरण अभी स्पष्ट नहीं है।अभी तक किसी भी समूह ने पटरी से उतरने की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
बलूच लिबरेशन आर्मी का हो सकता है हाथ
स्थानीय मीडिया ने बताया कि एक डिब्बा पलट गया, जबकि दो अन्य पटरी से उतर गए। कई यात्री घायल हो गए और क्वेटा से बचाव दल और एम्बुलेंस भेजे जाने के बाद उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया है। पाकिस्तान रेलवे के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन फिलहाल इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने से इनकार किया है। माना जा रहा है कि इसके पीछे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का हाथ हो सकता है। बता दें कि इससे पहले मार्च 2025 में बलूच विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना के साथ हुई मुठभेड़ में 31 लोग मारे गए थे।
साभार : इंडिया टीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


