बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 04:50:22 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / 32,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए

32,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए

Follow us on:

जम्मू. जम्मू कश्मीर में, सोमवार को नवरात्रि की शुरुआत से अब तक 32 हज़ार से ज़्यादा श्रद्धालु त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित श्री माता वैष्णो देवी के गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता के अनुसार, नवरात्रि उत्सव के लिए फूलों और रोशनी से सजाए गए मंदिर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और प्रतिदिन 12 से 13 हज़ार श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर रहे हैं। श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों का मार्गदर्शन करने और 13 किलोमीटर लंबे यात्रा मार्ग पर सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए स्वयंसेवकों को तैनात किया है।

देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक तीर्थयात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए पेयजल केंद्र, चिकित्सा सहायता केंद्र और भीड़ प्रबंधन उपायों सहित अतिरिक्त सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं। इस वर्ष, श्राइन बोर्ड ने यात्रा मार्ग पर समन्वय और संचार को बेहतर बनाने के लिए वायरलेस संचार सेट लगाए हैं। पूरे उत्सव के दौरान पुलिस, सीआरपीएफ, अर्धसैनिक बलों और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को शामिल करते हुए एक बहु-स्तरीय सुरक्षा ग्रिड लागू किया गया है। 26 अगस्त को यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के कारण 22 दिनों तक स्थगित रहने के बाद 17 सितंबर को तीर्थयात्रा फिर से शुरू हुई। नवरात्रि उत्सव 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है।

 SHABD, September 24, 2025

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सीबीआई ने महबूबा मुफ्ती की बहन रुबैया सईद किडनैपिंग केस में 36 साल बाद एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

जम्मू. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 36 साल पुराने रुबैया सईद किडनैपिंग केस के …