
कमोडिटी वायदाओं में 34611.1 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 235280.01 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 29354.96 करोड़ रुपये का हुआ कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 28507 पॉइंट के स्तर पर
मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 269891.8 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 34611.1 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 235280.01 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स का अक्टूबर वायदा 28507 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 2494.53 करोड़ रुपये का हुआ।
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 29354.96 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा 123587 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 123776 रुपये और नीचे में 121400 रुपये पर पहुंचकर, 124104 रुपये के पिछले बंद के सामने 2370 रुपये या 1.91 फीसदी औंधकर 121734 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। गोल्ड-गिनी अक्टूबर वायदा 1867 रुपये या 1.87 फीसदी घटकर 97755 रुपये प्रति 8 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था। गोल्ड-पेटल अक्टूबर वायदा 196 रुपये या 1.57 फीसदी घटकर 12251 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था। सोना-मिनी नवंबर वायदा 122956 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 123112 रुपये और नीचे में 120672 रुपये पर पहुंचकर, 2349 रुपये या 1.91 फीसदी घटकर 120956 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था। गोल्ड-टेन अक्टूबर वायदा प्रति 10 ग्राम 123100 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 123331 रुपये और नीचे में 120900 रुपये पर पहुंचकर, 123461 रुपये के पिछले बंद के सामने 2358 रुपये या 1.91 फीसदी घटकर 121103 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था।
चांदी के वायदाओं में चांदी दिसंबर वायदा 146501 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 147473 रुपये और नीचे में 145080 रुपये पर पहुंचकर, 148512 रुपये के पिछले बंद के सामने 3012 रुपये या 2.03 फीसदी घटकर 145500 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। इनके अलावा चांदी-मिनी नवंबर वायदा 2808 रुपये या 1.86 फीसदी गिरकर 147777 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। जबकि चांदी-माइक्रो नवंबर वायदा 2713 रुपये या 1.8 फीसदी गिरकर 147895 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा।
मेटल वर्ग में 2431.42 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा अक्टूबर वायदा 2.15 रुपये या 0.22 फीसदी की तेजी के संग 992.15 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि जस्ता अक्टूबर वायदा 5 पैसे या 0.02 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 299.35 रुपये प्रति किलो पर आ गया। इसके सामने एल्यूमीनियम अक्टूबर वायदा 90 पैसे या 0.34 फीसदी की नरमी के साथ 264.8 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि सीसा अक्टूबर वायदा 35 पैसे या 0.2 फीसदी घटकर 178.7 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था।
इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 2749.46 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल नवंबर वायदा 5420 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 5480 रुपये और नीचे में 5397 रुपये पर पहुंचकर, 42 रुपये या 0.77 फीसदी बढ़कर 5479 रुपये प्रति बैरल के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी नवंबर वायदा 39 रुपये या 0.72 फीसदी की मजबूती के साथ 5476 रुपये प्रति बैरल बोला गया। इनके अलावा नैचुरल गैस अक्टूबर वायदा 294 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 294 रुपये और नीचे में 287.8 रुपये पर पहुंचकर, 296.7 रुपये के पिछले बंद के सामने 8.2 रुपये या 2.76 फीसदी घटकर 288.5 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि नैचुरल गैस-मिनी अक्टूबर वायदा 8.1 रुपये या 2.73 फीसदी गिरकर 288.6 रुपये प्रति एमएमबीटीयू हुआ।
कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल अक्टूबर वायदा सत्र के आरंभ में 914 रुपये के भाव पर खूलकर, 10.7 रुपये या 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 908 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था।
कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 19720.61 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 9634.35 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 1749.19 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 328.18 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 15.93 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 337.73 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 545.12 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 2196.50 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 8.83 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई।
ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 15548 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 62908 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 19707 लोट, गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 290223 लोट और गोल्ड-टेन के वायदाओं में 28229 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 27601 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 57845 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 153874 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 17664 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 26540 लोट के स्तर पर था।
इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स अक्टूबर वायदा 29314 पॉइंट पर खूलकर, 29314 के उच्च और 28451 के नीचले स्तर को छूकर, 196 पॉइंट घटकर 28507 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था।
कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल नवंबर 5500 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 15.7 रुपये की बढ़त के साथ 207 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस अक्टूबर 290 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 6.25 रुपये की गिरावट के साथ 3.05 रुपये हुआ।
सोना अक्टूबर 130000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 249.5 रुपये की गिरावट के साथ 211 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी अक्टूबर 150000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 960 रुपये की गिरावट के साथ 874.5 रुपये हुआ। तांबा अक्टूबर 1000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 78 पैसे की नरमी के साथ 1.9 रुपये हुआ। जस्ता अक्टूबर 300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 1.07 रुपये की गिरावट के साथ 1.5 रुपये हुआ।
पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल नवंबर 5400 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 21.9 रुपये की गिरावट के साथ 179 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस अक्टूबर 290 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 2.15 रुपये की बढ़त के साथ 4.55 रुपये हुआ।
सोना अक्टूबर 120000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 490 रुपये की बढ़त के साथ 1120 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी अक्टूबर 145000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 1037.5 रुपये की बढ़त के साथ 2097 रुपये हुआ। तांबा अक्टूबर 990 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 2.22 रुपये की गिरावट के साथ 3 रुपये हुआ। जस्ता अक्टूबर 290 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 19 पैसे की नरमी के साथ 0.12 रुपये हुआ।


Credit : Naimish Trivedi
Matribhumisamachar


