शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 12:14:32 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / इजरायल के बेरूत हमले में हिजबुल्लाह के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ हेथम तब्ताबाई की मौत

इजरायल के बेरूत हमले में हिजबुल्लाह के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ हेथम तब्ताबाई की मौत

Follow us on:

येरुशुलम. इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमला किया है, जिसमें हिजबुल्लाह के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ हेथम तब्ताबाई की मौत होने का दावा किया गया है. हमला बेरूत के दक्षिणी इलाके में शहर दहियेह में एक बिल्डिंग पर किया गया, जिससे हिजबुल्लाह चीफ रहता था. हमले से बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया और उसमें रहने वाले 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हमले में बिल्डिंग के आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा और कई वाहन जलकर राख हो गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, इजरायल ने नवंबर 2024 में हुए युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर हमला किया. इससे मिडिल ईस्ट में फिर तनाव बढ़ सकता है. लेबनान ने हाल ही में इजरायल से बातचीत करने के लिए सहमति जताई थी, बावजूद इसके हमला किया गया. इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमले को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि आतंकी संगठन हिजबुल्लाह अपनी सैन्य क्षमता को मजबूत कर रहा है.

नेतन्याहू ने आरोप लगया कि हिजबुल्लाह को लेबनान की सरकार का सहयोग मिल रहा है, ठीक उसी तरह जैसे हमास को फिलिस्तीन की सरकार का सहयोग मिल रहा था और ISI को पाकिस्तान की सरकार का सहयोग मिल रहा है, लेकिन इजरायल किसी मिडिल ईस्ट में किसी आतंकी संगठन को मजबूत नहीं बनने देगा, क्योंकि वे पूरे मध्य पूर्व के लिए खतरा बन सकते हैं. हूती विद्रोहियों ने जैसे यमन पर कब्जा कर रखा है, उसी तरह देशों पर कब्जा करके दुनिया को आतंका का घर बना देंगे.

साभार : न्यूज24

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूस के राष्ट्रपति के साथ जॉइंट प्रेस वक्तव्य के दौरान प्रधानमंत्री का प्रेस वक्तव्य

Your Excellency, My Friend, राष्ट्रपति पुतिन, दोनों देशों के delegates, मीडिया के साथियों, नमस्कार! “दोबरी …