शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 09:39:01 PM
Breaking News
Home / खेल / साउथ अफ्रीका ने भारत को गुवाहाटी टेस्ट में नहीं दिया फॉलोऑन

साउथ अफ्रीका ने भारत को गुवाहाटी टेस्ट में नहीं दिया फॉलोऑन

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जा रहा है. तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया और 489 रनों का पीछा करते हुए 202 रनों पर पहली पारी में सिमट गए. साउथ अफ्रीका ने 288 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. हालांकि इतनी बड़ी बढ़त हासिल करने के बाद भी साउथ अफ्रीका ने भारत को फॉलोऑन क्यों नहीं दिया? आइए जानते हैं इसकी पीछे की वजह.

साउथ अफ्रीका ने क्यों नहीं दिया फॉलोऑन?

288 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भी साउथ अफ्रीका ने भारत को फॉलोऑन नहीं दिया. आमतौर पर विशाल बढ़त हासिल करने के बाद टीमें फॉलोऑन दे देती हैं. इससे एक पारी से जीत हासिल करने का भी मौका होता है. लेकिन बावुमा ने भारत को फॉलोऑन नहीं दिया. दरअसल भारत की पारी खत्म होने के बाद बावुमा अपने ड्रेसिंग रूम की ओर भागे थे. उन्होंने अंपायर से 2 मिनट का समय भी मांगा था. इसके बाद बावुमा ने भारत को फॉलोऑन न देते हुए अपनी टीम को बल्लेबाजी करने का इशारा किया. दरअसल भारतीय पिचों पर चौथी पारी में बल्लेबाजी करना कठिन माना जाता है. पिच से उछाल कम हो जाती है और फिरकी गेंदबाजों की गेंदें अधिक घूमती हैं. इस वजह से शायद बावुमा ने भारत को फॉलोऑन नहीं दिया.

भारत पर क्लीन स्वीप का मंडराया खतरा

कोलकाता में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अब गुवाहाटी में खेले जा रहे मुकाबले में भी भारतीय टीम काफी पीछे है. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 151.1 ओवर में 489 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 83.5 ओवर में 201 रनों पर सिमट गई. फिर साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 ओवर में बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका के पास फिलहाल 314 रनों की बढ़त है. भारत इस मैच में काफी पीछे है. ऐसे में अब टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है.

साभार : न्यूज24

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विराट कोहली ने दिल्ली टीम से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए दी सहमति

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय सीरीज के बीच विराट कोहली ने …