सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 12:55:35 AM
Breaking News
Home / व्यापार / सेबी और एनएफएसयू के बीच डिजिटल फोरेंसिक और साइबर सिक्योरिटी के लिए किया समझौता

सेबी और एनएफएसयू के बीच डिजिटल फोरेंसिक और साइबर सिक्योरिटी के लिए किया समझौता

Follow us on:

मुंबई. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU), गांधीनगर के साथ दिनांक 24 नवम्बर 2025 को एक समझौता ज्ञापन (MoU) किया, जिसका उद्देश्य पारस्परिक शैक्षणिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है।

यह समझौता ज्ञापन साइबर सुरक्षा, डिजिटल फॉरेंसिक तथा फॉरेंसिक अकाउंटिंग के क्षेत्र में विशेष प्रयोगशालाओं के माध्यम से SEBI की डिजिटल फॉरेंसिक क्षमताओं को सुदृढ़ करने का लक्ष्य रखता है। यह समझौता ज्ञापन प्रो. (डॉ.) एस.ओ. जुनारे, परिसर निदेशक, NFSU और अनिंद्य कुमार दास, मुख्य महाप्रबंधक, SEBI द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।

कौन-कौन रहा मौजूद?

प्रो. (डॉ.) एस.ओ. जुनारे, परिसर निदेशकNFSU ने कहा कि ‘पद्मश्री’से सम्मानित डॉ. जे.एम. व्यास, कुलपतिNFSU के दूरदर्शी नेतृत्व में यह महत्वपूर्ण सहयोग SEBI अधिकारियों की डिजिटल फॉरेंसिक, साइबर सुरक्षा और संबंधित क्षेत्रों में विशेषज्ञता को विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से विकसित करेगा। 

साथ ही, SEBI की डिजिटल फॉरेंसिक क्षमताओं को अत्याधुनिक संरचना सुविधाओं के विकास या परामर्श प्रदान कर मुंबई अथवा SEBI की आवश्यकता अनुसार अन्य स्थानों पर सुदृढ़ किया जाएगा। यह समझौता ज्ञापन के दौरान सी.डी. जाडेजा, कार्यपालक कुलसचिव‑NFSU; सत्यजीत जवारे, डीजीएम‑SEBIविभिन्न स्कूलों के डीन और एसोसिएट डीन भी उपस्थित थे। 

साभार : दैनिक जागरण

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

राइट टू डिस्कनेक्ट बिल : बॉस के कॉल-ईमेल को कर सकेंगे कानूनन मना

नई दिल्ली. अगर आप जॉब करते हैं तो यह खबर आपके के लिए है। कई …