जम्मू. उधमपुर के मजालता के जंगल में छिपे आतंकियों को ढूंढने और मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान का दायरा 10 किलोमीटर में फैला दिया है। इस अभियान में खोजी कुत्तों और ड्रोन भी उतारे गए हैं। मजालता में आतंकियों की मौजूदगी के चलते पड़ोसी सांबा जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मजालता के जंगल में सुरक्षाबलों को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के छिपे होने के इनपुट हैं। इसके आधार पर तलाशी अभियान के दाैरान 15 दिसंबर को मजालता के सोहन गांव में मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक पुलिसकर्मी बलिदान हो गया था। आशंका है कि सुरक्षा घेरे में फंसे आतंकी अंधेरे और घने जंगल की आड़ का फायदा उठाकर ठिकाने बदल रहे हैं। भूख से बचने के लिए रात में ये आतंकी किसी न किसी घर में घुसकर खाना लेने पहुंच जाते हैं।
Matribhumisamachar


