लखनऊ. उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर मंगलवार को दुसरे दिन पुलिस पूछताछ का नोटिस देने पहुंची. पुलिस सांसद से संभल में 24 नवंबर को जमा मस्जिद हिंसा में पूछताछ के लिए नोटिस देने पहुंची थी. हालांकि, घर पर सांसद नहीं मिले. वह परिवार समेत दिल्ली में हैं. सांसद के परिजन ने पता चला उनकी मां की हालत खराब है और वह दिल्ली में भर्ती हैं. वहीं, सांसद के नहीं मिलने से पुलिस ने नोटिस की तामील नहीं कर पाई. संभल के थाना नाखासा एसआईटी टीम पुलिस के साथ जिया उर रहमान बर्क के निवास पर पहुंची थी. इससे एक दिन पहले सांसद के घर पर प्रशासन की टीम पहुंची और उनके नवनिर्मित कुछ भवन के हिस्से का मुआयना किया. साथ ही एक नोटिस में घर के क्षेत्रफल के बारे में पूछा गया और इसे बिना नक्शा के बताया गया.
एमपी नामजद अभियुक्त, बयान जरूरी- एसपी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संभल में पिछले साल नवंबर में हुई हिंसा मामले में पुलिस सांसद जिया उर रहमान वर्क को पूछताछ के लिए नोटिस जारी करेगी. संभल जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि हाईकोर्ट के दिशानिर्देश के अनुसार सांसद को नोटिस दी जाएगी और उनसे पूछताछ में शामिल होने का अनुरोध किया जाएगा. एसपी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह नामजद अभियुक्त हैं और इसके आधार पर उनका बयान होना भी जरूरी है. एसपी ने कहा कि उनकी अन्य व्यक्तियों से क्या बात हुई, यह सब पूछताछ में जरूरी है. पिछले साल स्थानीय अदालत के आदेश पर संभल की जामा मस्जिद में एक सर्वेक्षण के दौरान हुए विरोध के कारण हिंसा भड़क गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी.
कानून का हथौड़ा सब पर बराबर चले- सांसद
वहीं, अपने घर के नक़्शे की जांच पर सांसद ने कहा, ‘मेरे खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है वो प्रदेश और देश देख रहा है. मेरी गलती है कि मैंने अपने लोगों के हक की आवाज बुलंद किया. अगर ये गलती है तो मैं ये गलती करता रहूंगा. पुलिस प्रशासन मेरी आवाज को दबाना चाहता है पर वो गलत है. मैं घुटने टेकने वाला नहीं हूं, हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. सभी अधिकारियों और उनके घर के नक्शे की जांच हो. कानून का हथौड़ा सब पर बराबर चले.’
साभार : टीवी9 भारतवर्ष
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं