सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 09:52:42 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कंपनियों को भारत से हायरिंग न करने का दिया सन्देश

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कंपनियों को भारत से हायरिंग न करने का दिया सन्देश

Follow us on:

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ीं टेक कंपनियों को नियुक्तियों को लेकर बड़ा संदेश दिया है. ट्रंप ने कंपनियों से कहा कि वे भारत समेत अन्य देशों से अपनी कंपनियों में नियुक्तियां करना बंद दें. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार (23 जुलाई, 2025) को वॉशिंगटन में आयोजित एक एआई समिट शामिल हुए थे. इस आर्टिफिशियल (AI) समिट को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी कंपनियों को अब चीन में फैक्ट्रियां बनाने या भारत के तकनीकी कामगारों को नौकरी देने की बजाए घरेलू स्तर पर नई नौकरियां बनाने और देने पर ध्यान देना चाहिए.

राष्ट्रपति ट्रंप ने की टेक इंडस्ट्री की सोच की आलोचना

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने टेक इंडस्ट्री की वैश्विक सोच की आलोचना की और कहा कि इसी मानसिकता के कारण कई अमेरिकी खुद को इग्नोर किया हुआ महसूस करते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “कुछ बड़ी टेक कंपनियों ने अमेरिका की आजादी का फायदा उठाकर भारी मुनाफा कमाया, लेकिन जब निवेश की बात आती है तो उनका मुख्य रूप से चुनाव अमेरिका के बाहर किसी देश में होता है. लेकिन अब वे दिन बीत गए, अब राष्ट्रपति ट्रंप के शासन ऐसा नहीं होगा.” उन्होंने कहा, “हमारी सबसे बड़ी टेक कंपनियों ने अमेरिका की आजादी का फायदा उठाया, लेकिन अपनी फैक्ट्रियां चीन में बनाईं, कामगार भारत से नियुक्त किए और अपना मुनाफा आयरलैंड में जमा किया और इस दौरान उन्होंने अपने ही देश के नागरिकों को नजरअंदाज किया.”

हम चाहतें हैं कि आप अमेरिका को पहले आगे रखें- डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने कहा, “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की दौड़ में जीतने के लिए सिलिकॉन वैली और उससे भी परे एक नई देशभक्ति और देश के लिए निष्ठा के भाव की जरूरत है. हमें ऐसी अमेरिकी टेक कंपनियों की जरूरत है जो अमेरिका के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हों. हम चाहतें हैं कि आप अमेरिका को पहले आगे रखें. बस हम इतना ही चाहते हैं.”

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

डोनाल्ड ट्रंप का समझौता हुआ फेल, थाईलैंड ने कंबोडिया पर फिर की एयरस्ट्राइक

बैंकॉक. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के हर बड़े मंच पर कई युद्ध को रोकने का …