गुरुवार, जनवरी 22 2026 | 06:51:47 AM
Breaking News
Home / अन्य समाचार / भारतीय महासागर नौसेना संगोष्ठी (आईओएनएस-2025) के तत्वावधान में ‘इमर्जिंग लीडर्स पैनल चर्चा’

भारतीय महासागर नौसेना संगोष्ठी (आईओएनएस-2025) के तत्वावधान में ‘इमर्जिंग लीडर्स पैनल चर्चा’

Follow us on:

भारतीय नौसेना दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि में 27 और 28 अगस्त 2025 को ‘हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी’ (आईओएनएस) के तत्वावधान में ‘इमर्जिंग लीडर्स पैनल चर्चा’ की मेजबानी कर रही है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और क्षेत्रीय सहयोग पर चर्चा होगी, जिसमें 18 आईओएनएस देशों के युवा नौसेना प्रतिनिधियों को शामिल करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

आईओएनएस की इस पैनल चर्चा का उद्देश्य सदस्य देशों के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में सदस्य देशों के नौसेना अधिकारी भाग लेंगे और क्षेत्रीय समुद्री मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे।

पैनल चर्चा के विषयों में- ‘हिंद महासागर क्षेत्र का सामरिक महत्व और चुनौतियां: युवा अधिकारियों का दृष्टिकोण’, ‘समुद्री सुरक्षा में उभरती प्रौद्योगिकियां’, ‘समुद्री सुरक्षा के लिए सहयोग को बढ़ावा देने में आईओएनएस की भावी भूमिका’ और ‘आईओएनएस देशों के बीच प्रशिक्षण क्षमताओं को बढ़ावा देना, भविष्य का मार्ग निर्देश’ शामिल हैं। दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल वी. श्रीनिवास इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

भारतीय नौसेना ने वर्ष 2008 में हिंद महासागर क्षेत्र के तटीय देशों की नौसेनाओं के बीच समुद्री सहयोग बढ़ाने के एक मंच के रूप में आईओएनएस की स्थापना की थी। आईओएनएस क्षेत्रीय रूप से प्रासंगिक समुद्री मुद्दों पर चर्चा के लिए एक खुला और समावेशी मंच है। भारतीय नौसेना ने हाल ही में 24 से 25 जून 2025 तक नई दिल्ली में समुद्री सुरक्षा पर आईओएनएस कार्य समूह की बैठक (आईडब्ल्यूजी-एमएआरएसईसी) की मेजबानी की, जिससे सदस्य नौसेनाओं के हिंद महासागर क्षेत्र को सुरक्षित बनाए रखने के सामूहिक संकल्प को बल मिला है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

किंग कोहली की नजरें सचिन के बड़े रिकॉर्ड पर: न्यूजीलैंड के खिलाफ रच सकते हैं नया इतिहास

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के ‘रन मशीन’ विराट कोहली आगामी न्यूजीलैंड एकदिवसीय (ODI) श्रृंखला में कई …