शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 03:57:09 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो और उनके परिवार पर प्रतिबंध लगा दिया

डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो और उनके परिवार पर प्रतिबंध लगा दिया

Follow us on:

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो, उनके परिवार और उनकी सरकार के एक सदस्य पर वैश्विक ड्रग व्यापार में संलिप्तता के आरोपों के चलते प्रतिबंध लगा दिया. इससे दक्षिण अमेरिका में अमेरिका के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक के वामपंथी नेता के साथ तनाव तेज़ी से बढ़ गया है. वित्त विभाग ने राष्ट्रपति पेट्रो उनकी पत्नी वेरोनिका डेल सोकोरो अल्कोसर गार्सिया, उनके बेटे निकोलस फर्नांडो पेट्रो बर्गोस और कोलंबियाई गृह मंत्री अरमांडो अल्बर्टो बेनेडेटी पर ये प्रतिबंध लगाए.

वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति पेट्रो ने ड्रग कार्टेल को फलने-फूलने दिया और इस गतिविधि को रोकने से इनकार कर दिया. राष्ट्रपति ट्रंप हमारे देश की रक्षा के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं और यह स्पष्ट कर रहे हैं कि हम अपने देश में ड्रग्स की तस्करी बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस कदम से रिपब्लिकन अमेरिकी राष्ट्रपति और कोलंबिया के पहले वामपंथी नेता के बीच, खासकर दक्षिण अमेरिका के तट पर कथित ड्रग ले जाने वाली नावों पर घातक अमेरिकी हमलों को लेकर, बढ़ते टकराव को बढ़ावा मिला है.

‘हम कभी घुटने नहीं टेकेंगे’

इस हफ्ते, ट्रंप प्रशासन ने अपनी कार्रवाई का विस्तार पूर्वी प्रशांत महासागर तक कर दिया है, जहां कोलंबिया सहित दुनिया के सबसे बड़े कोकीन उत्पादकों से आने वाली ज़्यादातर कोकीन की तस्करी होती है. पेंटागन ने शुक्रवार को घोषणा की कि इस क्षेत्र में सैन्य शक्ति बढ़ाने के लिए, अमेरिकी सेना दक्षिण अमेरिका के समुद्री क्षेत्र में एक विमानवाहक पोत भेज रही है.

वहीं कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि हम कभी घुटने नहीं टेकेंगे. प्रतिबंधों की घोषणा के बाद, पेट्रो ने एक वकील का नाम बताया, जो उन्होंने कहा कि अमेरिका में उनका प्रतिनिधित्व करेंगे. पेट्रो ने एक्स पर लिखा, दशकों से मादक पदार्थों की तस्करी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए मुझे उस समाज की सरकार से यह उपाय मिला है, जिसकी हमने कोकीन के इस्तेमाल को रोकने में इतनी मदद की है. काफी विरोधाभासी है, लेकिन एक कदम भी पीछे नहीं हटेंगे और कभी घुटने नहीं टेकेंगे.

कोलंबिया पर लगाएंगे टैरिफ

ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि वह कोलंबिया को दी जाने वाली सहायता में कटौती करेंगे और उसके निर्यात पर टैरिफ लगाएंगे. उन्होंने हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर पेट्रो को अवैध मादक पदार्थों का सरगना कहा था. ट्रंप ने बुधवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा, वह एक ऐसा व्यक्ति है जो बहुत सारी दवाइयां बना रहा है. उन्हें इस पर नज़र रखनी चाहिए, अन्यथा हम उनके और उनके देश के विरुद्ध बहुत गंभीर कार्रवाई करेंगे.

अमेरिकी न्यायिक प्रणाली का लेंगे सहारा

अमेरिका ने पिछले महीने कोलंबिया को, जो इस क्षेत्र में अमेरिकी सहायता का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता है, लगभग 30 वर्षों में पहली बार नशीली दवाओं के युद्ध में सहयोग करने में विफल रहने वाले देशों की सूची में शामिल कर दिया. ट्रंप द्वारा उन पर मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े होने का आरोप लगाए जाने के बाद, पेट्रो ने बुधवार को कहा कि वह अपना बचाव करने के लिए अमेरिकी न्यायिक प्रणाली का सहारा लेंगे.

पेट्रो ने ट्रंप का नाम लिए बिना, लेकिन उनकी टिप्पणियों से जुड़ी एक न्यूज रिपोर्ट का हवाला देते हुए, एक्स पर लिखा, अमेरिकी धरती पर मुझ पर लगाए गए आरोपों के खिलाफ, मैं अमेरिकी अदालतों में अमेरिकी वकीलों के माध्यम से न्यायिक रूप से अपना बचाव करूंगा. एक दिन पहले, पेट्रो की मादक पदार्थ विरोधी नीति पर उनके और कोलंबिया में अमेरिकी प्रभारी जॉन टी. मैकनामारा के बीच एक बैठक हुई थी. मैकनामारा ने गुरुवार को विदेश मंत्री रोजा योलांडा विलाविसेन्सियो मैपी से भी मुलाकात की.

ड्रग नीति का किया बचाव

कोलंबियाई राष्ट्रपति ने अपनी ड्रग नीति का बचाव किया है. पेट्रो ने बार-बार अपनी नीति का बचाव किया है, जो दमनकारी दृष्टिकोण से हटकर कोकीन का कच्चा माल के उत्पादकों के साथ समझौते करने को प्राथमिकता देती है ताकि उन्हें अन्य फसलों की ओर रुख करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके, प्रमुख ड्रग माफियाओं पर कार्रवाई की जा सके और मनी लॉन्ड्रिंग का मुकाबला किया जा सके.

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों पर उठाया सवाल

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने रिकॉर्ड कोकीन जब्ती की है और कोका पत्ती की खेती और कोकीन उत्पादन के रिकॉर्ड स्तर वाले संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं. संयुक्त राष्ट्र के ड्रग्स और अपराध कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक दशक में कोका की खेती के लिए समर्पित भूमि का क्षेत्रफल लगभग तिगुना बढ़कर 2023 में रिकॉर्ड 253,000 हेक्टेयर (625,000 एकड़) हो गया है. यह न्यूयॉर्क शहर के आकार का लगभग तिगुना है.

लैटिन अमेरिका में सैन्य जहाजों की संख्या बढ़ाई

ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में ड्रग्स पहुंचाने के आरोपी तस्करों को निशाना बनाने के लिए लैटिन अमेरिका में सैन्य जहाजों और विमानों की संख्या बढ़ा दी है. पेट्रो ने उन हमलों का विरोध किया है जिनमें पिछले महीने से अब तक कम से कम 43 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें से दो हमलों में पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में जहाज़ों को निशाना बनाया गया, जहां कोलंबिया का तट है.

अमेरिकी सैन्य उड़ानों को किया अस्वीकार

पेट्रो का इस साल ट्रंप के साथ कई बार झगड़ा हुआ है. पेट्रो ने शुरुआत में निर्वासित प्रवासियों की अमेरिकी सैन्य उड़ानों को अस्वीकार कर दिया था, जिसके बाद ट्रंप ने टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. विदेश विभाग ने कहा था कि वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के दौरान पेट्रो का वीजा रद्द कर देगा क्योंकि उन्होंने अमेरिकी सैनिकों से ट्रंप के आदेशों का पालन न करने को कहा था.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूस के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा के परिणामों की सूची

समझौता ज्ञापन और समझौते प्रवासन और गतिशीलता: एक देश के नागरिकों के दूसरे देश के …