बुधवार, दिसंबर 17 2025 | 06:52:40 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पाकिस्तान दूतावास के अधिकारी ने विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर दिखाकर किया गया बेहूदा इशारा

पाकिस्तान दूतावास के अधिकारी ने विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर दिखाकर किया गया बेहूदा इशारा

Follow us on:

लंदन. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आ जाए ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता है। पाकिस्तानी किसी भी मुल्क में हो भारत के साथ उसकी नफरत सामने आ ही जाती है। ऐसा ही कुछ ब्रिटेन की राजधानी लंदन में देखने को मिला है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त तेवर दिखाए हैं। भारत ही नहीं विदेशों में भी इस हमले के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर भारतीय छात्रों और प्रवासी भारतीयों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत

भारतीय छात्र और प्रवासी भारतीय जिस समय प्रदर्शन कर रहे थे उसी दौरान पाकिस्तान की तरफ से शर्मनाक हरकत की गई। लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग से बाहर आकर पाकिस्तान के एक अधिकारी ने विंग कमांडर अभिनंदन की चाय पीते हुए तस्वीर दिखाई और गला काटने जैसा इशारा किया।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जताया शोक

लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर जुटे भारतीय समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों की मौत पर शोक जताया। भारतीय झंडे, बैनर और तख्तियां थामे प्रदर्शनकारियों ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

कौन हैं अभिनंदन

बता दें कि, अभिनंदन वर्धमान भारतीय वायुसेना के वो जांबाज अधिकारी हैं जिन्होंने 2019 के पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में घुसकर जवाबी कार्रवाई की थी। अभिनंदन ने पाकिस्तान का F 16 फाइटर जेट गिराया था इस दौरान उनका प्लेन भी क्रेश हो गया था। प्लेन क्रेश होने के बाद अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था। इसके बाद भारत ने सख्त तेवर दिखाए थे जिसके बाद पाकिस्तान ने अभिनंदन को छोड़ा था।

भारत ने दी है सख्त चेतावनी

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा था कि भारत पहलगाम हमले में शामिल हर आतंकवादी और इसकी साजिश में शामिल रहे लोगों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें उनकी कल्पना से बड़ी सजा देगा।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

डोनाल्ड ट्रम्प ने बीबीसी पर मानहानि का मुकदमा दायर कर मांगा 10 बिलियन डॉलर का हर्जाना

वाशिंगटन. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को बीबीसी के खिलाफ 10 अरब अमेरिकी डॉलर के …