शुक्रवार, दिसंबर 12 2025 | 10:08:27 PM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / विजिलेंस ने पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया को किया गिरफ्तार

विजिलेंस ने पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया को किया गिरफ्तार

Follow us on:

चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया है। ये गिरफ्तारी ड्रग मनी और आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई है। इससे पहले विजिलेंस की टीम ने अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया के चंडीगढ़ स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की।

पंजाब में 25 जगहों पर छापेमारी

इस मामले पर पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि आज हमारी पुलिस और विजिलेंस ने अमृतसर में 9 जगहों पर और पंजाब में 25 जगहों पर छापेमारी की, जिसमें बिक्रम सिंह मजीठिया के ठिकाने भी शामिल हैं। यह ड्रग का मामला अकाली दल और भाजपा सरकार के समय शुरू हुआ था। इनकी सरकार के समय कई ड्रग तस्कर पकड़े गए जिन्होंने बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ बयान दिए, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

मजीठिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि देखिए कितने अधिकारी मुझे ले जाने के लिए यहां आए हैं। मुझे नहीं पता कि मेरे घर में कुछ रखा गया था या नहीं…लेकिन बेचैनी देखिए…कुछ लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया गया और फिर पुलिस मुझे यहां ले आई…”।

बिक्रम मजीठिया ने पंजाब सरकार पर बोला हमला

हिरासत में जाने से पहले अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया ने आरोप लगाया कि नशे के मुद्दे पर ज़बरदस्ती उनके घर पर रेड की जा रही है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में मेरे घर पर रेड की जा रही है जहां कोई नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसका फ़ायदा उठाकर कुछ भी प्लांट किया जा सकता है। पंजाब सरकार बौखलाई हुई है और बौखलाहट में इस तरह के क़दम उठा रही है।

गनीव कौर मजीठिया बोलीं- बिना वारंट दिखाए घर में घुसी जांच टीम

विक्रम मजीठिया की पत्नी और अकाली दल की विधायक गनीव कौर मजीठिया ने कहा कि 30-35 लोग हमारे घर में घुस आए। उन्होंने न तो हमें कोई वारंट दिखाया और न ही कोई अन्य दस्तावेज…वे बस हमारे घर में घुस आए और हमारे निजी सामान की जांच करने लगे। उन्होंने हमसे बात नहीं की। मैंने अधिकारियों से बात करने की कोशिश की…यह ऐसा मामला है जिसकी जांच भी नहीं हुई है। देखते हैं क्या होता है। सरकार जो चाहे करे…जो कुछ भी हो रहा है, वह सब आपके सामने है। हमने यह लड़ाई लड़ी है और हम लड़ते रहेंगे।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पंजाब पुलिस ने रोडवेज कर्मचारियों पर की लाठीचार्ज, कई प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार

लुधियाना. पंजाब रोडवेज के कर्मी मांगें पूरी न किए जाने के चलते शुक्रवार को हड़ताल पर …