गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 02:28:21 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / मारा गया विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने वाला पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी

मारा गया विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने वाला पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी

Follow us on:

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के वजीरिस्तान में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाकों ने उस मेजर को ढेर कर दिया है, जिसने साल 2019 में भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने का दावा किया था. पाकिस्तानी सेना ने पुष्टि की है कि टीटीपी के हमले में मेजर मोइज अब्बास शाह और जिब्रान नाम के सैनिक की मौत हुई है. घात लगाए टीटीपी के लड़ाकों ने दोनों की हत्या की है. बताया जा रहा है कि ये घटना दक्षिणी वजीरिस्तान के सरोघा की है. एक अभियान के तहत मेजर मोइज अब्बास शाह और सैनिक जिब्रान संवेदनशील इलाके में खुफिया ऑपरेशन को अंजाम देने पहुंचे थे, इसी दौरान टीटीपी के साथ हुए एनकाउंटर में मेजर अब्बास और सैनिक जिब्रान की मौत हो गई. वहीं पाकिस्तानी सेना का दावा है कि टीटीपी के 11 सदस्यों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है.

बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र करने से बची पाकिस्तानी सेना

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के एक बयान के अनुसार, 24 जून 2025 को सुरक्षाबलों ने दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के सरोघा क्षेत्र में एक ऑपरेशन किया. इस हमले में मेजर मोइज अब्बास शाह और लांस नायक जिब्रान मारे गए हैं. ISPR ने कहा कि मेजर मोइज को पाकिस्तानी दहशतगर्दों के खिलाफ किए गए कई अभियानों में उनके साहसिक कार्यों के लिए जाना जाता था. हालांकि इस दौरान ISPR ने बालाकोट स्ट्राइक का जिक्र नहीं किया.

पाकिस्तान में भी हुई थी अभिनंदन की चर्चा

फरवरी 2019 में पाकिस्तानी स्पेशल फोर्स (एसएसजी) के कमांडो मेजर मोइज अब्बास का नाम तब चर्चा में आया था जब पाकिस्तानी सेना ने भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ा था.  27 फरवरी को पाकिस्तान वायु सेना ने भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की. विंग कमांडर अभिनंदन उस समय श्रीनगर के 51 स्क्वाड्रन में तैनात थे और मिग-21 बाइसन उड़ा रहे थे. उन्होंने अपने शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तान के एफ 16 लड़ाकू विमान को गिरा दिया. डॉग फाइट के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी लड़ाकू विमान का पीछा करते करते पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गए, जहां एक मिसाइल उनके विमान से टकराई. विंग कमांडर अभिनंदन ने खुद की जान बचाने के लिए इजेक्ट किया, लेकिन वो भारतीय सीमा की जगह पाकिस्तानी सीमा में चले गए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया.

दावा किया जाता है कि अंतरराष्ट्रीय युद्ध नियमों का उल्लंघन कर अभिनंदन को पकड़ने में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी मोइज अब्बास शाह की अहम भूमिका रही थी. विंग कमांडर अभिनंदन का वो वीडियो आज भी वायरल है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी अधिकारियों के सामने हुंकार भरी थी. कूटनीतिक पहल के बाद पाकिस्तान ने विंग कमांडर को रिहा कर दिया था.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) 

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इथोपिया में संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज इथोपिया की संसद के संयुक्‍त सत्र को संबोधित किया। यह …