शनिवार, जनवरी 24 2026 | 05:14:55 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने सोशल मीडिया बायो से ‘चेयरमैन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस’ का पदनाम हटा दिया

अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने सोशल मीडिया बायो से ‘चेयरमैन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस’ का पदनाम हटा दिया

Follow us on:

जम्मू. कश्मीर के नेता मीरवाइज उमर फारूक ने अपने  सोशल मीडिया प्रोफाइल से ‘ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन’ का पदनाम हटा दिया है। शाम को किए गए बदलाव के बाद मीरवाइज के एक्स प्रोफाइल में अब केवल उनका नाम और स्थान से जुड़ी सामान्य जानकारी ही दिखाई दे रही है। मीरवाइज के एक्स अकाउंट पर दो लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। इस संबंध में उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

मीरवाइज का संगठन अवामी एक्शन कमेटी केंद्र सरकार द्वारा कड़े आतंकवाद विरोधी कानून के तहत प्रतिबंधित किया जा चुका है। वर्ष 1993 में गठित ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (एपीएचसी) जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी संगठनों का एक प्रमुख मंच रहा है, जिसने लंबे समय तक बंद और राजनीतिक गतिविधियों के जरिए प्रभाव डाला।

हालांकि, पिछले एक दशक में आंतरिक मतभेदों और केंद्र सरकार की सख्त कार्रवाई के चलते हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का प्रभाव लगातार कम होता गया। वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद एपीएचसी से जुड़े अधिकांश संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया, जबकि कई वरिष्ठ नेता गिरफ्तार किए गए या उन्होंने सार्वजनिक गतिविधियों से दूरी बना ली।

साभार : अमर उजाला

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

श्रीनगर में CIK की बड़ी कार्रवाई: टेरर फंडिंग के साइबर नेक्सस का पर्दाफाश

जम्मू. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जारी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत, काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर …