शुक्रवार, दिसंबर 26 2025 | 05:12:36 PM
Breaking News
Home / राज्य / राजस्थान / एक पत्थर हटाने के बाद मस्जिद के बाहर भड़की हिंसा, पुलिस पर किया पथराव, इंटरनेट सेवाएं बंद

एक पत्थर हटाने के बाद मस्जिद के बाहर भड़की हिंसा, पुलिस पर किया पथराव, इंटरनेट सेवाएं बंद

Follow us on:

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक मस्जिद के बाहर हिंसा भड़कने की खबर है. जयपुर ग्रामीण इलाके की चौमूं मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया. दावा है कि पुलिस द्वारा रोके जाने पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

दावा है कि पुलिस ने दंगाइयों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं. मामला शुक्रवार (26 दिसंबर) की सुबह करीब 4.00 बजे का है. बवाल के बाद वहां इंटरनेट भी बंद किया गया है. यह पाबंदी 24 घंटे के लागू रहेगी.

जयपुर मस्जिद के पास क्यों भड़की हिंसा?

बताया जा रहा है कि दर्शन चोमू तहसील के बस स्टैंड के पास एक मस्जिद के बाहर पत्थर लगा हुआ था. प्रशासन के साथ हुई बातचीत में पत्थर हटाए जाने पर सहमति बन गई थी. देर रात मस्जिद से जुड़े लोगों ने वहां रेलिंग लगाकर बाउंड्री का काम शुरू कर दिया. पुलिस रोकने पहुंची तो वहां विरोध किया जाने लगा. इस पर पुलिस ने सख्ती की तो पथराव शुरू कर दिया गया.

देर तक हंगामा भड़क गया. पुलिस एक्शन के बाद फिलहाल मौके पर शांति है और अभी हालात पूरी तरह काबू में हैं. हालांकि, घटनास्थल पर पूरी तरह से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है.

घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में चल रहा इलाज

पुलिस और उग्र भीड़ के बीच पथराव हुआ, जिसमें करीब 6 जवानों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. सभी घायल पुलिसकर्मियों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने बंद की इंटरनेट सेवाएं

चौमूं बस स्टैंड पर हुई पथराव की घटना के बाद इलाके में दशहत का माहौल है. हर चौक चौराहे पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा हुआ है. चौमूं कस्बा फिलहाल छावनी में तब्दील हो चुका है. एहतियात के तौर पर पुलिस ने इलाके में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं.

साभार : एबीपी न्यूज

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

क्रीम सेंटर ने पूरे किए पाककला की विरासत के 65 वर्ष; अपने सदाबहार शाकाहारी व्यंजनों से लुभा रहा जयपुर के लोगों को

जयपुर, दिसंबर 2025 : खाने के शौकीनों के लिए मुंबई का आइकॉनिक वेजिटेरियन डाइनिंग डेस्टिनेशन- …