
मुंबई, 25 दिसंबर 2025: IGP, एक ग्लोबल D2C मल्टी-कैटेगरी गिफ्टिंग प्लेटफॉर्म, ने मैडॉक फ़िल्म्स की नई फ़िल्म ‘इक्कीस’ के साथ एक सम्मानजनक सहयोग की शुरुआत की है। यह फ़िल्म देश के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता, सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की अदम्य वीरता, अटूट साहस और सर्वोच्च बलिदान की अमर गाथा को बड़े पर्दे पर जीवंत करती है। फ़िल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
इक्कीस में अभिनेता अगस्त्य नंदा सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं। मात्र 21 वर्ष की आयु में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अरुण खेत्रपाल को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
फ़िल्म के ऑफिशियल गिफ्टिंग पार्टनर के रूप में IGP ने एक लिमिटेड एडिशन को-ब्रांडेड प्लांटर तैयार किया है, जो अरुण खेत्रपाल के साहस, दृढ़ संकल्प और कर्तव्य भावना से प्रेरित है। यह प्लांटर IGP के सिग्नेचर सेल्फ-वॉटरिंग पॉट के साथ आता है, जिसमें स्नेक प्लांट लगाया गया है, जो मजबूती और निरंतरता का प्रतीक माना जाता है।
इस पहल की सबसे खास बात यह है कि हर प्लांटर में हिमाचल प्रदेश स्थित लॉरेंस स्कूल, सनावर में बने अरुण खेत्रपाल स्मारक की मिट्टी शामिल की गई है, जहां उन्होंने पढ़ाई की थी। यह मिट्टी पूरे सम्मान और गरिमा के साथ एकत्र की गई, ताकि हर प्लांटर में शहीद की विरासत और उनकी स्मृतियां जीवित रह सकें।
इस अवसर पर IGP के संस्थापक और सीईओ तरुण जोशी ने कहा, “सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का साहस और बलिदान देश के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा। ऐसे वीर को श्रद्धांजलि देना हमारे लिए गर्व की बात है। उनके स्मारक की मिट्टी को इस प्लांटर में शामिल करना इस सहयोग को हमारे लिए बेहद भावनात्मक और विशेष बनाता है। मड्डॉक फ़िल्म्स के साथ जुड़कर फ़िल्म इक्कीस के ज़रिए उनकी कहानी को लोगों तक पहुँचाना हमारे लिए सम्मान की बात है।”
यह साझेदारी दो स्तरों पर दिखाई देगी। 18 दिसंबर से शुरू हुए फ़िल्म के प्रचार अभियान के तहत, इक्कीस की टीम देशभर में होने वाले ऑन-ग्राउंड कार्यक्रमों के दौरान 400 को-ब्रांडेड प्लांटर वितरित करेगी। हर प्लांटर के साथ एक संदेश कार्ड होगा, जो अरुण खेत्रपाल की वीरगाथा को समर्पित है। इसके अलावा, यह प्लांटर इक्कीस की आधिकारिक मर्चेंडाइज़ के रूप में सीमित समय के लिए विशेष रूप से IGP पर उपलब्ध रहेगा।
फ़िल्म में अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे अगस्त्य नंदा ने कहा, “इस किरदार को निभाना मेरे लिए एक ऐसा अनुभव रहा जिसने मेरी ज़िंदगी बदल दी। जब मैंने यह प्लांटर देखा, जिसमें उनके स्मारक की मिट्टी रखी है, तो मुझे बहुत खास महसूस हुआ। यह हमारे शूरवीर की जड़ों, उनके साहस और उनके बलिदान की याद दिलाता है। मुझे उम्मीद है कि जो कोई भी इसे अपने घर लाएगा, वह उनकी कहानी से दिल से जुड़ पाएगा।”
वहीं फ़िल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन ने कहा, “इक्कीस हमारे लिए सिर्फ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी है। हम चाहते हैं कि अरुण खेत्रपाल की कहानी पूरी सच्चाई, संवेदनशीलता और सम्मान के साथ सबके सामने आए। IGP के साथ यह सहयोग हमारे इस प्रयास को और भी खास बनाता है। स्मारक की मिट्टी से बना यह प्लांटर लोगों को उनके साहस की याद अपने घर तक ले जाने का मौका देता है।”
यह सहयोग अरुण खेत्रपाल की विरासत को सम्मान देने की एक भावुक पहल है। साथ ही, ‘इक्कीस’ प्लांटर की बिक्री से होने वाली आमदनी का एक हिस्सा एक सहयोगी एनजीओ के ज़रिए जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने में लगाया जाएगा, जिससे यह श्रद्धांजलि सेवा और करुणा के रूप में आगे बढ़ेगी।
IGP के बारे में:
भारत, सिंगापुर और दुबई में कार्यालयों के साथ, IGP देश की प्रमुख डी2सी गिफ्टिंग कंपनियों में से एक है। यह प्लेटफॉर्म त्योहारों, फूलों, केक, पौधों, गोरमेट फूड और पर्सनलाइज़्ड गिफ्ट्स की विस्तृत रेंज के लिए जाना जाता है। IGP के ग्राहक 100 से अधिक देशों और भारत के 1000 से ज्यादा शहरों में फैले हैं और अब तक 2 करोड़ से अधिक खुशियों की कहानियां रच चुका है।
Featured Article
Matribhumisamachar


