
क्रूड ऑयल वायदा में 16 रुपये की वृद्धिः कमोडिटी वायदाओं में 33559.19 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 89004.33 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 24459.26 करोड़ रुपये का हुआ कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 35319 पॉइंट के स्तर पर
मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 122574.53 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 33559.19 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 89004.33 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स का दिसंबर वायदा 35319 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 1164.26 करोड़ रुपये का हुआ।
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 24459.26 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा 138574 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 139433 रुपये के ऑल टाइम हाई और नीचे में 138574 रुपये पर पहुंचकर, 138097 रुपये के पिछले बंद के सामने 1254 रुपये या 0.91 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 139351 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। गोल्ड-गिनी दिसंबर वायदा 886 रुपये या 0.8 फीसदी बढ़कर 111201 रुपये प्रति 8 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था। गोल्ड-पेटल दिसंबर वायदा 116 रुपये या 0.84 फीसदी बढ़कर 13890 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था। सोना-मिनी जनवरी वायदा 136300 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 137400 रुपये और नीचे में 136300 रुपये पर पहुंचकर, 1227 रुपये या 0.9 फीसदी बढ़कर 137331 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था। गोल्ड-टेन दिसंबर वायदा प्रति 10 ग्राम 136398 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 137567 रुपये और नीचे में 136112 रुपये पर पहुंचकर, 136388 रुपये के पिछले बंद के सामने 1079 रुपये या 0.79 फीसदी बढ़कर 137467 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था।
चांदी के वायदाओं में चांदी मार्च वायदा सत्र के आरंभ में 224374 रुपये के भाव पर खूलकर, 233183 रुपये के ऑल टाइम हाई स्तर और 224374 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 223790 रुपये के पिछले बंद के सामने 8767 रुपये या 3.92 फीसदी की बढ़त के साथ 232557 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था। इनके अलावा चांदी-मिनी फरवरी वायदा 8875 रुपये या 3.96 फीसदी की मजबूती के साथ 233185 रुपये प्रति किलो बोला गया। जबकि चांदी-माइक्रो फरवरी वायदा 8795 रुपये या 3.92 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 233108 रुपये प्रति किलो पर आ गया।
मेटल वर्ग में 7203.18 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा दिसंबर वायदा 57.9 रुपये या 5.01 फीसदी की तेजी के संग 1214.5 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि जस्ता दिसंबर वायदा 3.65 रुपये या 1.2 फीसदी बढ़कर 306.95 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। इसके सामने एल्यूमीनियम दिसंबर वायदा 6.6 रुपये या 2.31 फीसदी की मजबूती के साथ 292.7 रुपये प्रति किलो बोला गया। जबकि सीसा दिसंबर वायदा 45 पैसे या 0.25 फीसदी बढ़कर 181.85 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था।
इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 1652.52 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल जनवरी वायदा 5281 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 5290 रुपये और नीचे में 5266 रुपये पर पहुंचकर, 16 रुपये या 0.3 फीसदी बढ़कर 5288 रुपये प्रति बैरल के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी जनवरी वायदा 17 रुपये या 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 5289 रुपये प्रति बैरल बोला गया। इनके अलावा नैचुरल गैस दिसंबर वायदा 386.6 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 394 रुपये और नीचे में 384.5 रुपये पर पहुंचकर, 379.8 रुपये के पिछले बंद के सामने 10.3 रुपये या 2.71 फीसदी बढ़कर 390.1 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि नैचुरल गैस-मिनी दिसंबर वायदा 10.6 रुपये या 2.79 फीसदी की तेजी के संग 390.3 रुपये प्रति एमएमबीटीयू हुआ।
कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 944.2 रुपये के भाव पर खूलकर, 4 रुपये या 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 945 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था।
कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 10548.85 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 13910.40 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 6475.04 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 339.54 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 7.79 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 380.81 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 102.00 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 1541.25 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 17299 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 80496 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 22865 लोट, गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 344896 लोट और गोल्ड-टेन के वायदाओं में 36060 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 17079 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 40181 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 108972 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 20290 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 37845 लोट के स्तर पर था।
इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 35150 पॉइंट पर खूलकर, 35377 के उच्च और 35150 के नीचले स्तर को छूकर, 666 पॉइंट बढ़कर 35319 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था।
कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल जनवरी 5300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 2.9 रुपये की बढ़त के साथ 149.4 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस जनवरी 350 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 6.6 रुपये की बढ़त के साथ 32.25 रुपये हुआ।
सोना दिसंबर 139000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 552 रुपये की बढ़त के साथ 1635 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी जनवरी 229000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 4745.5 रुपये की बढ़त के साथ 15680 रुपये हुआ। तांबा जनवरी 1190 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 52.98 रुपये की बढ़त के साथ 82 रुपये हुआ। जस्ता जनवरी 310 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 5.72 रुपये की बढ़त के साथ 12.51 रुपये हुआ।
पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल जनवरी 5300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 12.7 रुपये की गिरावट के साथ 165.3 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस जनवरी 350 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 7.8 रुपये की गिरावट के साथ 29.2 रुपये हुआ।
सोना दिसंबर 138000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 585 रुपये की गिरावट के साथ 851 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी जनवरी 200000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 1072.5 रुपये की गिरावट के साथ 2841.5 रुपये हुआ। तांबा जनवरी 1150 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 10.13 रुपये की गिरावट के साथ 14.5 रुपये हुआ। जस्ता जनवरी 300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 20 पैसे के सुधार के साथ 5 रुपये हुआ।

Credit : Naimish Trivedi
Matribhumisamachar


