रविवार, अप्रैल 27 2025 | 06:49:43 PM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर लगाया अम्बेडकर के अपमान का आरोप

भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर लगाया अम्बेडकर के अपमान का आरोप

Follow us on:

चंडीगढ़. पंजाब के अमृतसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ मामले में सियासत तेज हो गई है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। पात्रा ने कहा कि अमृतसर में बाबा साहेब का जो अपमान हुआ है वह केजरीवाल के इशारे पर हुआ है। उन्हें केजरीवाल को तुरंत अमृतसर जाकर आंबेडकर की प्रतिमा के सामने क्षमा याचना करनी चाहिए। उन्हें अपने पद से भी इस्तीफा देना चाहिए।

उन्होंने कहा, “संविधान को ड्राफ्ट करने वाले बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पंजाब के अमृतसर के मुख्य चौराहे पर लगी है। वहीं पर कोतवाली थाना है। वहां आम आदमी पार्टी की सरकार है। एक व्यक्ति आंबेडकर की प्रतिमा को हथौड़े से तोड़ने का प्रयास करता है। पुलिस उसे रोकने की कोशिश नहीं करती है इसकी वीडियो सुबह से चल रही है। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर चुप है। यह बाबा साहब का अपमान है।”

AAP ने बाबा साहब का अपमान किया- भाजपा

उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा, “पहले भी आप ने बाबा साहब का अपमान किया है। पंजाब में चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने वहां अनुसूचित जाति को उपमुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था, लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया। हाल ही में केजरीवाल ने संविधान के साथ बाबा साहेब की फोटो को हटाकर अपनी फोटो लगाया था।”

बीजेपी ने AAP के खिलाफ जारी किया घोषणा पत्र

उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ घोषणा पत्र जारी किया। कहा, “आप-दा की कारगुजारियों की घोषणा। केजरीवाल को बाबा साहेब आंबेडकर से है नफरत। अमृतसर में कोतवाली के सामने बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ी गई। पंजाब में कानून व्यवस्था, कौमी अमन चैन सब फेल। सेल, जेल व बेल आप की चरित्र है।”

अपने ऊपर हमला करा सकते हैं केजरीवाल- भाजपा

पात्रा ने कह, “यह खबर आ रही है कि केजरीवाल अपने ऊपर हमला करा सकते हैं। इस तरह का ड्रामा करके भाजपा को बदनाम करने का प्रयास करेंगे। उन्हें ड्रामा करने की जगह बाबा साहेब व अनुसूचित जाति से क्षमा मांगनी चाहिए। इस बार का चुनाव जनता और जमानतियों के बीच चुनाव है। आप के सारे नेता जमानत पर हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि विपक्ष के नेता बैलगाड़ी पर हैं।”

संबित पात्रा की प्रेसवार्ती की प्रमुख बातें

  • आप का भी दिल्ली में वही हाल होने वाला है जो कांग्रेस का पूरे देश में है। केजरीवाल शराब घोटाले में जमानत पर हैं। शीशमहल पर जवाब नहीं दे रहे हैं। वह डबल एक्स एल का शर्ट पहनकर डबल घोटाला करते हैं। केजरीवाल के विरुद्ध 13 केस चल रहे हैं। मुख्यमंत्री आतिशी के बहनोई को शराब घोटाले का 17 करोड़ रुपये हवाला चैनल के मामले से मिला।
  • उनके माता पिता ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के लिए क्षमा दान के लिए पत्र लिखा था। एसआर गिलानी ने अफजल गुरु को फांसी नहीं देने के लिए एक कार्यक्रम किया था उसमें भी उनके माता पिता मंच पर थे। आतिशी के परिवार की विचारधारा आतंकियों के पक्ष में खड़ा होने की है। वह दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं और फिर से बनने का सपना देख रही हैं। क्योंकि, कोर्ट के आदेश अनुसार केजरीवाल न मुख्यमंत्री के दफ्तर में जा सकते हैं और न किसी सरकारी फाइल पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
  • मनीष सिसोदिया मनी लॉन्डिंग का आरोप है। शराब घोटाला में बेल पर बाहर हैं। शिक्षा मंत्री रहते हुए स्कूलों में कमरे बनाने में दो हजार करोड़ का घोटाला किया है। तीन अन्य आरोप हैं।
  • सांसद संजय सिंह को सुल्तानपुर जिला न्यायालय ने इन्हें दोषी करार देते हुए तीन माह जेल की सजा सुनाई है। आबकारी घोटाले में गिरफ्तारी हुई थी और बेल पर बाहर हैं। वह अग्नि वीर योजना में वह सेना के विरुद्ध झूठ फैलाया।
  • आप विधायक दुर्गेश पाठक आबकारी घोटाले में दो बार पूछताछ हो चुकी है। राजेंद्र नगर में बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हुई थी। नालों से गाद निकालने में उन्होंने भ्रष्टाचार किया।
  • विभव कुमार पर सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और अनुचित सुविधाएं प्राप्त करने और आबकारी घोटाले के साक्ष्य को नष्ट करने का आरोप है।
  • सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप और सीसीटीवी कैमरे लगाने में देरी के मामले में भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड से सात करोड़ का रिश्वत लिया। जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर से मिलकर प्रोटेक्शन मनी के रूप में दस करोड़ लिए। सुकेश चंद्रशेखर ने आप पर 50 करोड़ देने का आरोप लगाया है।
  • अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड अवैध रूप से भर्ती कराने, संपत्ति का दुरुपयोग करने का आरोप।
  • सौरभ भारद्वाज के ओएसडी ने पैसे लेकर एक नर्सिंग होम को लाइसेंस दिया। उस नर्सिंग होम में आग लगने से छह बच्चियों की मौत हुई थी। एलजी ने ओएसडी को हटाया। भारद्वाज ने शराब घोटाले के साक्ष्य को नुकसान पहुंचाया।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया पर ग्रेनेड हमले में आईएसआई का हाथ : पंजाब पुलिस

चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व BJP के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर …