सोमवार, मार्च 31 2025 | 05:32:03 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / ईद पर संभल में सड़क और छत पर नहीं होगी नमाज

ईद पर संभल में सड़क और छत पर नहीं होगी नमाज

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश स्थित संभल में ईद की नमाज के लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. ईद की नमाज से पहले पुलिस की ओर से दो चीजों पर स्पष्ट पाबंदी के आदेश दिए गए हैं. संभल के एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा कि ईद के दौरान संभल में सड़कों पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं. लाउडस्पीकर की भी अनुमति नहीं दी जाएगी.

ए एस पी श्रीशचन्द्र ने कहा की आज हमने कोतवाली परिसर में पीस कमेटी के लोगो की मीटिंग कराई जिसमे सभी धर्मो मजहबों के लोग शामिल हुए थे सभी को अवगत कराया गया है कि ईद पर सड़कों पर नमाज़ नहीं होगी ईदगाह और मस्जिदों के अंदर परिसर में ही नमाज़ अदा करें, सड़कों पर या छतों पर किसी को भी नमाज़ नहीं पढ़ने दी जाएगी. परम्परागत रूप से नमाज़ अदा की कराई जाएगी और बिजली पानी की व्यवस्था सुचारू करा दी जाएगी और हमें उम्मीद है की आगामी सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे. पीस कमेटी की मीटिंग में पुलिस प्रशासन के निर्देश हैं कि ईद पर नमाज सड़कों पर नहीं होने दी जाएगी. कहा गया कि नमाज ईदगाह और मस्जिदों के अंदर परिसर में ही होगी. सड़कों पर या छतों पर किसी को नमाज नहीं पढ़ने दी जाएगी. नमाज परंपरागत रूप से  अदा की जाएगी.

एसडीएम ने क्या कहा?

वहीं एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि लोगों से त्योहारों पर आपसी सौहार्द के साथ ईद, नवरात्रि मनाने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि ईद की नमाज चबूतरों या सड़क पर नहीं होने दी जाएगी. लाउडस्पीकर की इजाजत भी नहीं दी जाएगी.

मेरठ में भी एक्शन की चेतावनी

संभल के अलावा मेरठ में भी सड़क पर ईद की नमाज पर सख्त कार्रवाई होगी. एसपी सिटी ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात, सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. नमाजियों की निगरानी CCTV, ड्रोन और लोकल इंटेलिजेंस से होगी. जानकारी के मुताबिक मेरठ में पुलिस अधिकारी ने कहा कि सड़क पर नमाज पढ़ने पर पासपोर्ट और लाइसेंस जब्त होंगे. पुलिस ने अपील की है कि सड़कों पर नमाज न पढ़ें. बता दें  पिछले साल 200 लोगों पर आदेश न मानने की वजह से मुकदमा हुआ था.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने कविता मामले में इमरान प्रतापगढ़ी पर दर्ज एफआईआर की रद्द

अहमदाबाद. कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. शीर्ष अदालत …

News Hub