मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 03:31:33 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / आईएनएस टेग सेशेल्स के पोर्ट विक्टोरिया पहुंचा

आईएनएस टेग सेशेल्स के पोर्ट विक्टोरिया पहुंचा

Follow us on:

दक्षिण पश्चिम हिंद महासागर क्षेत्र में परिचालन तैनाती कार्यक्रम के अनुसार, भारतीय नौसेना का एक स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस टेग 26 से 30 जून 2025 तक निर्धारित पोर्ट कॉल के लिए सेशेल्स के विक्टोरिया बंदरगाह पहुंच चुका है। इस यात्रा का उद्देश्य समुद्री सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना तथा भारत और सेशेल्स के बीच द्विपक्षीय रक्षा सम्‍बंधों को मजबूत करना है।

इस यात्रा के दौरान नियोजित गतिविधियों को पूरा करते हुए जहाज के कमांडिंग ऑफिसर, सेशेल्स के वरिष्ठ सरकारी और सैन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसमें रक्षा बलों के प्रमुख, सेशेल्स पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज (एसपीडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ और सेशेल्स में भारत के उच्चायुक्त (एचसीआई) भी शामिल होंगे। जहाज पर कार्यक्रम के अनुसार भारतीय नौसेना और एसपीडीएफ के बीच सहयोगी जुड़ाव और आपसी सहयोग पर केंद्रित औपचारिक बातचीत की जाएगी। इसके अलावा, जहाज के कर्मचारी भारत से भेजे गए रक्षा उपकरण और पुर्जे औपचारिक रूप से सौंपेंगे।

एसपीडीएफ के प्रतिभागियों, भारतीय प्रवासी सदस्य और जहाज के चालक दल के सदस्यों के साथ सांस्कृतिक आउटरीच के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) 2025 की थीम “एक पृथ्वीएक स्वास्थ्य के लिए योग” के अनुरूप एक योग सत्र का आयोजन भी कार्यक्रम का हिस्‍सा है।

आईएनएस टेग पर एक सांस्कृतिक संध्या की भी योजना बनाई गई है। इस कार्यक्रम में एचसीआई, सेशेल्स के रक्षा बलों के प्रमुख, एसपीडीएफ के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

जहाज पर आगंतुकों के प्रवेश के लिए प्रबंध किए गए हैं, इससे भारतीय नौसेना की भूमिका और क्षमताओं के बारे में आने वाले लोगों की समझ बढ़ेगी।

प्रसिद्ध भारतीय नौसैन्‍य बैंड के साथ जहाज से एक मार्चिंग दस्ता 29 जून 2025 को सेशेल्स के 49वें राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में भाग लेगा। परेड के दौरान जहाज पर तैनात हेलीकॉप्टर द्वारा फ्लाईपास्ट भी किया जाएगा।

बंदरगाह पर अपनी यात्रा के समापन पर, आईएनएस टेग सेशेल्स तटरक्षक बल (एससीजी) के कर्मियों के साथ रवाना होगा और 30 जून से 02 जुलाई 2025 तक एससीजी जहाज के साथ संयुक्त अनन्य आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) निगरानी करेगा। यह पहल वैश्विक साझा संसाधनों की सुरक्षा और अवैध, अप्रतिबंधित और अनियमित (आईयूयू) रूप से मछली पकड़ने से सम्‍बंधित मुद्दों से निपटने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

इस यात्रा के पूरा होने पर जहाज एससीजी कर्मियों को उतारने के बाद तैनाती के अगले चरण के लिए आगे बढ़ेगा।

इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच समुद्री सुरक्षा सहयोग और द्विपक्षीय सम्‍बंधों को मजबूत करना है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

यमन में दो मुस्लिम देशों सऊदी अरब और यूएई के बीच छिड़ गया भयंकर युद्ध

सना. यमन को लेकर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच तनाव बढ़ रहा …